सावन के पहले सोमवार को रायबरेली के शिव मंदिरों में उमड़ी श्रद्धालुओं की भीड़
टेन न्यूज़ !! १४ जुलाई २०२५ !! रिपोर्ट – वसीम खान, ब्यूरो, लोकेशन – रायबरेली
सावन मास का पहला सोमवार… और श्रद्धा का सैलाब उमड़ पड़ा रायबरेली के शिवालयों में। सुबह से ही शिव भक्तों की लंबी कतारें शहर के विभिन्न मंदिरों में देखी गईं। विशेषकर सुपर मार्केट स्थित चंदापुर कोठी परिसर के जग मोहनेश्वर मंदिर में भक्तों का खासा उत्साह देखने को मिला।
यह मंदिर सावन के सभी सोमवारों को विशेष रूप से चर्चित रहता है, लेकिन पहले सोमवार पर यहाँ लंबी-लंबी कतारों का नज़ारा आम है। आज भी श्रद्धालु सुबह से ही लाइन में लग गए और कई को दर्शन के लिए एक से दो घंटे तक प्रतीक्षा करनी पड़ी।
भक्तों की आस्था यह मानती है कि जग मोहनेश्वर बाबा से सच्चे मन से की गई प्रार्थना कभी खाली नहीं जाती। यही वजह है कि हर उम्र और वर्ग के श्रद्धालु, कठिनाइयों के बावजूद, पूजा-अर्चना करने और जलाभिषेक हेतु मंदिर पहुँचे।
पुलिस और प्रशासन की ओर से भी सुरक्षा और व्यवस्था के व्यापक इंतजाम किए गए थे ताकि श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट।