51 Views
एसपी के निर्देश पर तिलहर पुलिस टीम ने चलाया वाहन चेकिंग अभियान, सात बाइयों के चालान किए गए
टेन न्यूज़ !! १६ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
एसपी के निर्देश पर पुलिस टीम ने चलाया बाहन चेकिंग अभियान जिसमें सात भाइयों के चालान किए गए और बाइक चालकों को रोक जानकारी लेते हुए हेलमेट लगाने की हिदायत दी!
मंगलवर शाम को एसआई प्रमोद कुमार ने पुलिस टीम के साथ जैतीपुर मार्ग पर पहुंचकर चलाया! वाहन चेकिंग अभियान जिसमें सात बाईकों के चालान किया! और कई बाइक चालकों को रोक कर कागजात चेक किए! और हेलमेट लगाने के लिए सभी बाइक चालकों को हिदायत दी!
इस दौरान एसआई प्रमोद कुमार , भारत मणी , हरेंद्र मलिक मौजूद रहे! भैया इस खबर को फोटो सहित ध्यान से लगा देना