चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्र के अवसर पर तिलहर नगर के विभिन्न मंदिरों में माता दुर्गा देवी की प्रतिमाओं की भव्य सज सज्जा की गई
टेन न्यूज़ !! १० अप्रैल २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। चैत्र शुक्ल प्रतिपदा नवरात्र के अवसर पर नगर के विभिन्न मंदिरों में माता दुर्गा देवी की प्रतिमाओं की भव्य सज सज्जा की गई। वहीं मंगलवार को प्रथम दिन माता शैल पुत्री की पूजा अर्चना कर श्रद्धालुओं ने वत उपवास किया। नव संवत्सर 2081 यानी हिंदू नव वर्ष के शुभारंभ पर धार्मिक अनुष्ठान भी किए गए।
नवरात्र के प्रथम दिन श्रद्धालुओं ने कलश स्थापित कर माता शैल पुत्री की घर घर में पूजा अर्चना से नवरात्र पूजा का शुभारंभ हुआ।
इस मौके पर पोटर गंज स्थित माता मंदिर, निजामगंज स्थिति घोड़ी वाले सिद्ध बाबा मंदिर, पंजाबी कालोनी स्थित गीता मंदिर, स्टेशन रोड स्थित रस्तोगी धर्मशाला मंदिर, मोहल्ला दातागंज स्थित मठिया मंदिर समेत विभिन्न मंदिरों में श्री दुर्गा देवी की प्रतिष्ठित प्रतिमाओं को नए वस्त्र धारण करवाकर भव्य सज सज्जा और शृंगार किया गया।