• Sat. Dec 7th, 2024

श्रावण सोमवार के अवसर पर गंगा नदी स्थित मेंहदीघाट पर गंगा स्नान करने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारीयों की तैनाती

Bytennewsone.com

Jul 29, 2024
62 Views

श्रावण सोमवार के अवसर पर गंगा नदी स्थित मेंहदीघाट पर गंगा स्नान करने शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी ने जोनल मजिस्ट्रेट समेत अन्य अधिकारीयों की तैनाती



टेन न्यूज़ !! २९ जुलाई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


श्रावण सोमवार के अवसर पर कन्नौज जनपद व हरदोई के मध्य बहने वाली गंगा नदी स्थित मेंहदीघाट पर गंगा स्नान करने केवल जनपद के ही नहीं बल्कि निकटवर्ती जनपदों से बड़ी संख्या में श्रद्धालु, बच्चें, बुजुर्ग एवं महिलाएं गंगा स्नान हेतु आते हैं। द्वितीय श्रावण सोमवार दिनांक 29.07.2024 को गंगा स्नान पर्व पर आये हुये श्रद्धालुओं को सकुशल स्नान कराने एवं कानून/शान्ति व्यवस्था बनाये रखने के उद्देश्य से जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल ने जोनल मजिस्ट्रेट के रूप में श्री रामकेश, उप जिला मजिस्ट्रेट, कन्नौज एवं श्री उमाकान्त तिवारी,उप जिला मजिस्ट्रेट, छिबरामऊ की तैनाती की है l

इसी प्रकार सेक्टर मजिस्ट्रेट के रूप में श्री राजीव कुमार मिश्रा, जिला पूर्ति अधिकारी एवं श्री राजेन्द्र प्रकाश, जिला पंचायत राज अधिकारी तथा श्री अमित कुमार सिंह, खण्ड विकास अधिकारी, कन्नौज व श्री जितेन्द्र कुमार, अल्प संख्यक कल्याण अधिकारी और श्री आवेश कुमार सिंह, जिला कृषि अधिकारी के साथ ही श्री सतीश कुमार कन्नौजिया, नायब तहसीलदार कन्नौज के साथ ही साथ श्री मनीष सिंह,सहायक अभियन्ता सिचाई खण्ड कन्नौज की तैनाती की है l

यह जानकारी अपर जिलाधिकारी (वित्त /राजस्व ) श्री आशीष कुमार सिंह ने दी l उन्होंने बताया है कि उक्त के अतरिक्त श्रीमती नवनीता राय, डिप्टी कलेक्टर को निर्देशित किया गया है कि वह उप जिला मजिस्ट्रेट सदर के साथ समन्वय स्थापित कर मेहदीघाट पर गंगा स्नान सकुशल सम्पन्न कराने में सहयोग करेंगी तथा प्रभारी तहसीलदार, स्वयं ग्राम गंगागंज स्थित श्रावण सोमवार के उक्त पर्व पर सम्पूर्ण मेला क्षेत्र का निरन्तर पर्यवेक्षण करेगें। बताया है कि श्रद्धालुओं का स्वयं के वाहनों एवं किराये के वाहनों द्वारा दिनांक 28.07.2024 की सांय से आना प्रारम्भ हो जायेगा तथा दिनांक 29.07.2024 को प्रातः 04:00 बजे से गंगा स्नान करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed