• Fri. Jul 26th, 2024

कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) के अनुमति के बिना लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में अनुपस्थित इन कार्मिकों का वेतन रोकने के आदेश

Bytennewsone.com

May 25, 2024
49 Views

कन्नौज जिला निर्वाचन अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) के अनुमति के बिना लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मे अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन रोकने के आदेश



टेन न्यूज़ !! २५ मई २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


सहायक प्रभारी अधिकारी (कार्मिक)/जिला विकास अधिकारी श्री नरेन्द्र देव द्विवेदी ने बताया कि लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 के अन्तर्गत दिनंाक 12.05.2024 को पोलिंग पार्टी रवानगी स्थल कन्नौज, तिर्वा एंव छिबरामऊ से मतदान कार्मिको को डिकोडर प्राप्त करने के उपरान्त अनुपस्थित कार्मिक विधानसभा कन्नौज के पीठासीन अधिकारी श्री रामेन्द्र कुमार दीक्षित प्रवक्ता, शशिकान्त शुक्ला स0अ0, कुनेन्द्र पाल सिंह स0अ0, विजय विक्रम सिंह प्रधानाध्यापक, विनोद कुमार स0अ0, साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम श्री पवन स0अ0, व मतदान अधिकारी द्वितीय अवनीश त्रिवेदी स0अ0, रेखा बिष्ट स0अ0, कृति बाजपेई स0अ0, प्रियंका गौतम स0अ0, मीनाक्षी स0अ0,

मंजू स0अ0, महेनूर फात्मा स0अ0, तृप्ति स0अ0, तथा मतदान अधिकारी तृतीय शिखा पंचायत सहायक, विधानसभा छिबरामऊ के पीठासीन अधिकारी श्री अभय प्रताप सिंह स0अ0, अविनाश दोहरे स0अ0, साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम हर्ष कुमार क्लर्क, हरिश चन्द्र स0अ0, विवेक मिश्र स0अ0, प्रवेश कुमार स0अ0, सत्यम कुमार स0अ0 व मतदान अधिकारी द्वितीय शिवराज सिंह क0सहा0, अर्चना यादव स0अ0, सुमित कुमार शि0मित्र, शशिप्रभा स0अ0, प्रदीप कुमार राजपूत शि0मित्र, दीक्षा यादव स0अ0, अजिता त्रिपाठी स0अ0, राफिया अमीन स0अ0 एवं विधानसभा तिर्वा के पीठासीन अधिकारी शिवकान्त सिंह प्र0अ0,

प्रवेश कुमार दीक्षित इ0प्र0अ0, गौतम सिंह स0अ0, मिथलेस पाल स0अ0, मुकेश कुमार प्रधानाध्यापक, संजय कुमार सैनी स0अ0, सर्वेश कुमार स0अ0, अखिलेश कुमार शुक्ला प्रधानाध्यापक, साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम बादल जायसवाल स0अ0, अमित पाल स0अ0, आशीष तोमर स0अ0, व मतदान अधिकारी द्वितीय शिखा गुप्ता स0अ0, गरिमा यादव स0अ0, प्रिया मिश्रा स0अ0, रूचि गुप्ता स0अ0, तथा ज्योति चैरसिया आंगनवाडी, राधा दोहरे स0अ0, आदि कुल 47 कार्मिक अनुपस्थित पाये गये।

इसी प्रकार लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 में डयुटी प्राप्त न करने वाले विधानसभा कन्नौज के पीठासीन अधिकारी अनिल कुमार स0अ0, कुलदीप सिंह चैहान प्रधानाध्यापक, साथ ही मतदान अधिकारी प्रथम अजय कुमार स0अ0, संतोष कुमार स0अ0, व मतदान अधिकारी द्वितीय दीप्ति द्विवेदी क0सहा0, अनुराधा दीक्षित स0अ0, स्नेहलता यादव स0अ0,

लक्ष्मी सिंह स0अ0, प्रतिमा सिंह स0अ0 तथा मतदान अधिकारी तृतीय अभिनम चतुर्थ श्रेणी, राकेश कुमार पुत्र सोने लाल सफाईकर्मी, राजेश कुमार सफाईकर्मी, विजय पाल पुत्र जोहरी सफाईकर्मी, इसी प्रकार विधानसभा छिबरामऊ के पीठासीन अधिकारी अजयपाल स0अ0, अरविन्द कुमार राजपूत स0अ0, विनोद कुमार कुशवाहा प्रवक्ता, इन्द्रदेव प्र0अ0, बृहमानन्द स0अ0 व मतदान अधिकारी प्रथम रोहित अग्रहरी स0अ0, मुनेश भूषण सिंह स0अ0, कुलदीप सिंह स0अ0, दीपक कुमार स0अ0, अनुराग यादव स0अ0, कृष्ण कुमार स0अ0,

तथा मतदान अधिकारी द्वितीय सतीश चन्द्र शि0मित्र, रामबरन शि0मित्र, खुशनुदा स0अ0, अरमान राय क0सहा0, योगेन्द्र सिंह शि0मित्र, पुनीता यादव स0अ0, नीतू पाल स0अ0, रिहाना परवीन स0अ0, शिप्रा दुबे स0अ0, सवा मुकीम स0अ0, धीरेन्द्र कुमार शि0मित्र, श्याम दुबे शि0मित्र, अंजली स0अ0, प्रज्ञा दुबे स0अ0, घुघरू त्रिपाठी स0अ0, वैशाली तिवारी स0अ0 साथ ही मतदान अधिकारी तृतीय सीमा बानो आंगनवाडी,

पूनम मिश्रा च0श्रे0, और विधानसभा तिर्वा के पीठासीन अधिकारी कुलदीप यादव स0अ0, व मतदान अधिकारी प्रथम मनीष कुमार स0अ0, साथ ही मतदान अधिकारी द्वितीय मिथलेस कुमार स0अ0, विमलेश कुमार चपरासी, नेहा श्रीवास्तव स0अ0, रीता त्रिपाठी स0अ0, श्वेता स0अ0, दीक्षा गुप्ता स0अ0, दिलीप कुमार स0अ0, शशिलेष कुमार स0अ0, शैल कुमारी स0अ0, सोनम पाण्डेय स0अ0, रंजना स0अ0, माधुरी देवी स0अ0 तथा मतदान अधिकारी तृतीय विजय कुमार शर्मा रनर, राजवीर चैकीदार, सन्दीप कुमार च0श्रे0, कोमल देवी पंचायत सहायक आदि कुल 60 कार्मिक अनुपस्थित रहे।

कहा कि संबंधित विभागों के विभागध्यक्ष को निर्देशित किया कि निर्वाचन कार्य में अनाधिकृत रूप से अनुपस्थित कार्मिको को माह मई-2024 का वेतन अवरूद्व करते हुये विभागीय कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाये। कहा कि जिला निर्वाचन अधिकारी/प्रभारी अधिकारी (कार्मिक) के अनुमति के बिना लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 मे अनुपस्थित कार्मिकों का वेतन आहरित न किया जाये।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed