हादसे ने छीना आस्था यात्रा का सुख, हाईवे पर खड़े ट्रक से टकराई कार, महिला की मौत, चार घायल हस्ताक्षर अभियान के द्वारा लिया संकल्प: जनपद को बनाना है बाल श्रम मुक्त: जिलाधिकारी जिलाधिकारी के अध्यक्षता में जिला विकास समिति की बैठक संपन्न, 15 जून को 11वां अंतर्राष्ट्रीय योग सप्ताह का शुभारंभ गंगा एक्सप्रेस-वे के एयरपोर्ट पर किया जाएगा श्रीमद्भागवत कथा में श्रीकृष्ण जन्मोत्सव सुनकर श्रोता हुए भावविभोर अज्ञात वाहन की टक्कर से बालक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
---Advertisement---

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर/ क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अभियान चलाकर कैफे/ रेस्टोरेंट की गई सघंन चैकिंग

By tennewsone.com

Published on:

122 Views

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर/ क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अभियान चलाकर कैफे/ रेस्टोरेंट की गई सघंन चैकिंग



टेन न्यूज़ !! २५ मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर/ क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अभियान चलाकर कैफे/ रेस्टोरेंट की सघंन चैकिंग की गयी ।

श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, श्री संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में श्री प्रवेन्द्र कुमार सिटी मजिस्ट्रेट व श्रीमती सौम्या पाण्डेय क्षेत्राधिकारी नगर/श्री अमित चौरसिया क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा सिटी व सदर क्षेत्र में उपस्थित कैफे/रेस्टोरेन्ट को थाना कोतवाली पुलिस व थाना सदर बाजार पुलिस के साथ चैक किया गया ।

सभी कैफे मालिको/प्रबंधक से संबंधी दस्तावेज/ खाद्य सम्बन्धित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है । जिन कैफे/रेस्टोरेन्टो मे अनियमित्ता पाई गयी उन्हे शीघ्र अनियमित्ताओ को दूर करते हुए सम्बन्ध दस्तावेजो को साथ कैफे संचालन हेतु निर्देशित किया गया है ।

चैकिंग अभियान के दौरान तीन कैफे/रेस्टोरेंन्ट ऐसे पाये गये जिनके पास खाद्य विभाग द्वारा जारी लाइसेंस प्राप्त नही हुआ है । इन कैफे/रेस्टोरेन्ट को सम्बन्धित दस्तावेजो को पूर्ण कराने तक अस्थायी रुप से बन्द कर दिया गया है ।

इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कैफे/रेस्टोरेन्ट के रजिस्टर को चेक किया । कैफे/ रेस्टोरेन्ट के अन्य दस्तावेंजों को जांच गया । कैफे/रेस्टोरेन्ट में लगे सी-सी टीवी कैमरो को चैक किया गया व जिन कैफे/रेस्टोरेनेंट में सीसी टीवी कैमरे नही पाये गये उन्हे कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया । कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ।

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर/ क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अभियान चलाकर कैफे/ रेस्टोरेंट की गई सघंन चैकिंग

Published On:
---Advertisement---
122 Views

पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर/ क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अभियान चलाकर कैफे/ रेस्टोरेंट की गई सघंन चैकिंग



टेन न्यूज़ !! २५ मई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार सिटी मजिस्ट्रेट व क्षेत्राधिकारी नगर/ क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा अभियान चलाकर कैफे/ रेस्टोरेंट की सघंन चैकिंग की गयी ।

श्री अशोक कुमार मीणा, पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशानुसार, श्री संजय कुमार अपर पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन में श्री प्रवेन्द्र कुमार सिटी मजिस्ट्रेट व श्रीमती सौम्या पाण्डेय क्षेत्राधिकारी नगर/श्री अमित चौरसिया क्षेत्राधिकारी सदर द्वारा सिटी व सदर क्षेत्र में उपस्थित कैफे/रेस्टोरेन्ट को थाना कोतवाली पुलिस व थाना सदर बाजार पुलिस के साथ चैक किया गया ।

सभी कैफे मालिको/प्रबंधक से संबंधी दस्तावेज/ खाद्य सम्बन्धित दस्तावेज उपलब्ध कराने के लिए कहा है । जिन कैफे/रेस्टोरेन्टो मे अनियमित्ता पाई गयी उन्हे शीघ्र अनियमित्ताओ को दूर करते हुए सम्बन्ध दस्तावेजो को साथ कैफे संचालन हेतु निर्देशित किया गया है ।

चैकिंग अभियान के दौरान तीन कैफे/रेस्टोरेंन्ट ऐसे पाये गये जिनके पास खाद्य विभाग द्वारा जारी लाइसेंस प्राप्त नही हुआ है । इन कैफे/रेस्टोरेन्ट को सम्बन्धित दस्तावेजो को पूर्ण कराने तक अस्थायी रुप से बन्द कर दिया गया है ।

इस चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने कैफे/रेस्टोरेन्ट के रजिस्टर को चेक किया । कैफे/ रेस्टोरेन्ट के अन्य दस्तावेंजों को जांच गया । कैफे/रेस्टोरेन्ट में लगे सी-सी टीवी कैमरो को चैक किया गया व जिन कैफे/रेस्टोरेनेंट में सीसी टीवी कैमरे नही पाये गये उन्हे कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया । कोई संदिग्ध व्यक्ति मिले तो उसकी सूचना तत्काल पुलिस को दें ।

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment