प्रधान डाकघर शाहजहांपुर में डाक सप्ताह के अंतर्गत वित्तीय सशक्तिकरण दिवस का आयोजन
टेन न्यूज़ !! १२ अक्तूबर २०२४ !! डेस्क न्यूज़ @पप्पू अंसारी, शाहजहांपुर
प्रधान डाकघर शाहजहांपुर में पोस्टमास्टर सुरेंद्र कुमार एवं रजनीश कुमार शुक्ला जनसंपर्क निरीक्षक के द्वारा डाकघर में डाक सप्ताह के अंतर्गत वित्तीय सशक्तिकरण दिवस मनाया गयाl
जिसमें डाकघर उपभोक्ताओं को डाकघर में संचालित होने वाली विभिन्न योजनाओं के बारे में विस्तार से बताया एवं लोगों को जागरूक किया lऔर लोगों से निवेदन किया कि वह समाज में अन्य लोगों को भी जागरूक करें और सरकार द्वारा डाकघर में चलाई जा रही योजनाओं का लाभ लेकर लाभान्वित होl
डाकघर में संचालित विभिन्न योजनाएं जैसे डाक बैंकिंग सेवाएं में बचत खाता, आवर्ती जमा खाता, सुकन्या समृद्धि योजना, राष्ट्रीय बचत प्रमाण पत्र, डाक जीवन बीमा, आदि के बारे में विस्तार से लोगों को बताया गयाl इसके परिपेक्ष में प्रधान डाकघर में खाता खोलने का एक कैंप लगाया गया
और इस कैंप में 112 खाता खोले गए और साथ ही साथ महिला सम्मान बचत पत्र एवं सुकन्या समृद्धि योजना के अंतर्गत भी खाता खोले गए और जीवन बीमा की नई पॉलिसी भी जारी की गई l