• Fri. Jul 26th, 2024

रायबरेली में वृद्धजनों की सेहत जाँचने व मुफ्त इलाज दिये जाने हेतु निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन

Bytennewsone.com

May 29, 2024
23 Views

रायबरेली में वृद्धजनों की सेहत जाँचने व मुफ्त इलाज दिये जाने हेतु निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन



टेन न्यूज़ !! २९ मई २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली


जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण तरुण सक्सेना के दिशा-निर्देशन में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण,रायबरेली के तत्वाधान में वृद्धजन आवास (वृद्धाश्रम), आई0टी0आई0 कैम्पस दूरभाष नगर, रायबरेली में वृद्धजनों की सेहत जाँचने व मुफ्त इलाज दिये जाने हेतु निःशुल्क चिकित्सा सेवा शिविर का आयोजन किया गया। उक्त चिकित्सा सेवा शिविर में डाक्टरों के द्वारा बीमार वृद्धजनों की सेहत की जाँच कर चिकित्सीय सलाह दी गयी।

इस अवसर पर अपर जिला जज/सचिव अनुपम शौर्य के द्वारा उपस्थित वृद्धजनों को यह बताया गया कि आपको अपनी सेहत के प्रति सचेत रहना है। बीमारी के शुरुआती चरणों में स्वास्थ्य जांच और परीक्षण बीमारी को तेजी से ठीक करने और किसी भी नुकसान का कारण बनने से पहले जीवन बचाने में मदद कर सकते हैं। सचिव द्वारा बताया गया कि कोई व्यक्ति तभी लंबे समय तक और स्वस्थ रह सकता है जब उसे सही तरह की स्वास्थ्य जांच, स्क्रीनिंग और उपचार मिले।

इस चिकित्सा सेवा शिविर में डॉ नीलम सिंह नेत्र रोग विशेषज्ञ, डॉ गीता सिंह दंत चिकित्सक, डॉ डीपी सरोज ऑर्थोपेडिक सर्जन, डॉ अशोक वर्मा फिजिशियन, सरफराज लैब टेक्नीशियन के अतिरिक्त भण्डारी अनुज श्रीवास्तव, स्वयं सेवक पवन कुमार श्रीवास्तव व खुशबू भारती उपस्थित रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed