• Sat. Jul 27th, 2024

ईश्वरा में जेसीबी से हो रहे मिट्टी के अवैध खनन को ग्रामीणों ने बलपूर्वक रुकबाया

Bytennewsone.com

May 29, 2024
48 Views

ईश्वरा में जेसीबी से हो रहे मिट्टी के अवैध खनन को ग्रामीणों ने बलपूर्वक रुकबाया



टेन न्यूज़ !! २९ मई २०२४ !! पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर


बीती रात्रि थाना क्षेत्र के ग्राम ईश्वरा में जेसीबी मशीन से हो रहे मिट्टी के अवैध खनन को ग्रामीणों ने बलपूर्वक रुकबा दिया है।

बीती रात ग्राम ईश्वरा निवासी रमेशचंद्र के खेत की मिट्टी का ईंट भट्ठे के लिए जेसीबी मशीन एवँ एक दर्जन ट्रैक्टर ट्रॉलीयों से खन्न किया जा रहा था।ईंट भट्ठे केलिए मिट्टी का खनन करते ट्रैक्टरों एवँ जेसीबी मशीन की आबाज सुनकर मौके पर काफी ग्रामीण जमा होगए।

अवैध खनन का विरोध करते हुए ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस एवँ प्रशासनिक अधिकारियों को गाँव में अवैध खनन की सूचना दी।इसके बाद भी मिट्टी का खनन नहीं रुका तो ग्रामीणों ने हंगामा खड़ा कर दिया।

ग्रामीणों के हंगामा करने पर जेसीबी मशीन स्वामी एवँ ट्रैक्टर ट्रॉली के ड्राइवरों को मिट्टी का अवैध खनन बन्द करना पड़ गया।भारी संख्या में जमा हुए गुस्साए ग्रामीणों ने बलपूर्वक मिट्टी का अवैध खनन बन्द करा दिया है।

इस दौरान गाँव के राजवीर सिंह प्रेमप्रकाश कृष्ण कुमार सिँह ओमवीर सिँह शंकर लाल गोविंद सिंह भगवान दास भरत कुमार कीरत कुमार सिँह बुलाकीदास सुखपाल सिँह हरपाल सिंह गंगादीन रामनिवास बुलकीदास हरिश्चन्द्र विक्रम सिंह चौहान विकास राकेश गंगवार इत्यादि ग्रामीणों कड़ा विरोध करके मिट्टी के खनन को बलपूर्वक रुकबा दिया।

तिलहर एसडीएम अञ्जलि गंगवार एवँ सीओ प्रयांक जैन ने बताया कि।बीती रात मीरानपुर कटरा थाना क्षेत्र के ग्राम इश्वरा मे अवैध मिट्टी खनन होने की उनके पास कोई सूचना नहीं है।शिकायत मिलने पर जाँच उपरांत कड़ी कार्यवाही की जाएगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed