34 Views
जिलाधिकारी शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में किया गया
टेन न्यूज़ !! १७ दिसम्बर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
जिलाधिकारी श्री शुभ्रान्त कुमार शुक्ल की अध्यक्षता में पेंशनर्स दिवस का आयोजन कलेक्ट्रेट गांधी सभागार में किया गया।
पेंशनर्स दिवस के आयोजन के दौरान जिलाधिकारी ने पेंशनरों की समस्याओं को सुनते हुये उसके त्वरित निराकरण हेतु विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया।
उन्होने कहा कि मेडिकल चिकित्सा प्रतिपूर्ति, पेशंन रीवाइज, पेशंन एरियर भुगतान प्रकिया में तेजी लाई जाए और प्राथमिकता पर नियमानुसार अबिलम्ब कार्यवाही की जाये जिससे पेशनर्स को उनका हक दिया जा सके। पेंशनर्स दिवस के अवसर पर पेंशनर्स द्वारा कलेक्ट्रेट में पेंशनर्स के प्रयोग हेतु एक कमरें की व्यवस्था करने हेतु आग्रह किया गया।
जिस पर जिलाधिकारी ने वरिष्ठ कोषाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि पेशनर्स के बैठने हेतु व्यवस्था कराई जाए एवं जिलाधिकारी ने कोषाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि कलेक्ट्रेट परिसर में पेशनर्स सभाकक्ष बनवाये जाने हेतु नियमानुसार प्रक्रिया प्रारम्भ करायी जाए। जिससे पेशनर्स को एक पेंशनर्स सभाकक्ष उपलब्ध हो सके।
इस अवसर पर वरिष्ठ कोषाधिकारी अम्बरीष बाजपेई, जिला विद्यालय निरीक्षण डा0 पूरन सिंह, सहित जनपद के सम्मानित सेवानिवृत्त पेंशनर्स एवं सम्बंधित अधिकारी उपस्थित रहे।