• Tue. Mar 25th, 2025

तिलहर क्षेत्र में लगातार दो दिन से बाढ़ का पानी कम होने से क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस, तिलहर- निगोही मार्ग पर आवागमन शुरू

Bytennewsone.com

Jul 14, 2024
103 Views

तिलहर क्षेत्र में लगातार दो दिन से बाढ़ का पानी कम होने से क्षेत्र के लोगों ने ली राहत की सांस, तिलहर- निगोही मार्ग पर आवागमन शुरू



टेन न्यूज़ !! १४ जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


क्षेत्र में लगातार दो दिन से बाढ़ का पानी कम होने से क्षेत्र के लोगों ने राहत की सांस ली है।बही शनिवार को तिलहर निगोही मार्ग पर आवागमन शुरू कर दिया गया है।

उधर राजस्व कर्मी और समाजसेवी संस्थाएं बाढ़ प्रभावित गांवों में लोगों को राहत सामग्री मुहैया करा रही है। जिन गांवों में जल भराव हो गया था वहां पर लेखपाल और कानूनगो ने पहुंचकर स्थिति का जायजा लेना शुरू कर दिया है। खेतों में जल भराव के कारण जहां फसलें डूब गई और जानवरों के लिए चारे की समस्या अभी भी बरकरार है।

नायव तहसीलदार जगत मोहन जोशी ने बताया कि बाढ़ का पानी कम हो जाने से तीन दिन से बंद तिलहर निगोही मार्ग पर शनिवार को आवागमन शुरू हो गया है। बताया कि टापू बने गांव धीमर गौहटिया और ढकिया रघा में अब स्थिति सामान्य है।

तिलहर ब्लाक के बाढ़ प्रभावित गांव बरहा मोहव्वतपुर, इसुरा, इटौआ, चितीवोझी घनश्यामपुर, ढकिया रघा, बिरसिंहपुर ,विट्ठलपुर प्रहलादपुर, रटा, रटी,अजमाबाद, बिहारीपुर ,प्रहलादपुर आदि बाढ़ प्रभावित गांवों में सैकड़ो एकड़ फासलें अभी भी जलमग्न हैं।

शनिवार को बाढ़ प्रभावित गांव रटा,रटी, बिरसिंहपुर ,अजमाबाद,बथुई अक्का में क्षेत्रीय लेखपाल अंशु बाजपेई और कानूनगो जितेंद्र सिंह ने भोजन के पैकेट और राहत सामग्री प्रदान की।

उधर खुदागंज क्षेत्र में कटरा विधायक वीर विक्रम सिंह प्रिंस,उपजिलाधिकारी अंजलि गंगवार व तहसीलदार जयप्रकाश यादव, नायब तहसीलदार पूनम मधुकर ने बाढ़ प्रभावित क्षेत्र का दौरा करते हुए पीड़ितों को भोजन पैकेट और राहत सामग्री वितरित की। कुछ प्रधान और समाज सेवी संगठन भी बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों में भोजन पैकेट वितरित कर रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed