रायबरेली में जहरखुरानी का कहर, ट्रक डिवाइडर पर चढ़ा, हजारों की लूट
टेन न्यूज़ !! १२ दिसम्बर २०२५ !! स्थान: रायबरेली | रिपोर्ट – गुफरान खान
रायबरेली में जहरखुरानी गिरोह एक बार फिर सक्रिय हो गया है। मिल एरिया थाना क्षेत्र में बदमाशों ने ट्रक ड्राइवर और क्लीनर को नशीला पदार्थ खिलाकर लूट लिया। आरोपी उनके पास रखे 75 हजार रुपये लेकर फरार हो गया। नशा चढ़ने के बाद ड्राइवर ट्रक पर नियंत्रण खो बैठा, जिससे वाहन डिवाइडर पर चढ़ गया। हादसा बड़ा रूप ले सकता था, लेकिन गनीमत रही कि कोई जनहानि नहीं हुई। दोनों पीड़ितों को गंभीर हालत में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। देखिए यह पूरी रिपोर्ट।
आप जो तस्वीरें देख रहे हैं, वह रायबरेली के जिला अस्पताल की हैं, जहाँ ट्रक ड्राइवर और क्लीनर अचेत अवस्था में भर्ती हैं। पूरी घटना मिल एरिया थाना क्षेत्र के शारदा नहर, जगदीशपुर के पास की बताई जा रही है। जानकारी के अनुसार एक अज्ञात युवक ने धोखे से दोनों को नशीला पदार्थ खिला दिया। नशा चढ़ते ही ड्राइवर बेहोश होने लगा और नियंत्रण खो बैठा। इसी दौरान ट्रक डिवाइडर पर चढ़ गया, जिससे मौके पर अफरा-तफरी मच गई।
स्थानीय लोगों ने तुरन्त मौके पर पहुँच कर दोनों को बाहर निकाला और जिला अस्पताल में भर्ती कराया। होश में आने पर पीड़ितों ने बताया कि बदमाश 75 हजार रुपये लूटकर फरार हो गया। फिलहाल पुलिस मामले की जाँच में जुटी है और बदमाश की तलाश तेज कर दी गई है। टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट।
बाइट – डॉ. मोहम्मद आतिफ (इमर्जेंसी, जिला अस्पताल)







