मौलाना लियाकत हुसैन फाज़िले तिलहरी का दो दिनी उर्स आज से शुरू 8वें वेतन आयोग से पेंशनरों को अलग करने पर विरोध कन्नौज तहसील में किसानों को बांटी गई श्रीमद्भागवत गीता कन्नौज में 10 साल से न्याय के लिए भटक रही विधवा, दबंगों पर गंभीर आरोप शाहजहांपुर में यातायात माह का समापन, उत्कृष्ट योगदानकर्ताओं को सम्मान
---Advertisement---

रायबरेली में आलू व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

By Ten News One Desk

Published on:

166 Views

रायबरेली में आलू व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा



टेन न्यूज़ !! १९ जून २०२५ !! रिपोर्ट वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन रायबरेली


एंकर: रायबरेली में एक ऐसी लूट का पुलिस ने खुलासा किया है जो राह से भटके युवाओं की कहानी बताता है। यह युवक उच्च शिक्षित हैं और इनके शौक महंगे हैं। महंगी लाइफ स्टाइल का खर्च वहन करने के लिये इन लोगों ने लूट को अपना पेशा बनाया है।

दरअसल बीती 16 तारीख़ को यहाँ महाराजगंज थाना इलाके में कानपुर आलू खरीदने जा रहे सब्ज़ी व्यवसायी की पिकअप को रोक कर दो कार सवार बदमाशों ने लूट लिया था। बदमाशों ने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए चेकिंग के नाम पर रोका और लूट करके फरार हो गये।

पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम ने इन लोगों को पकड़ने के लिये जब काम शुरू किया तो इनकी लोकेशन लखनऊ की पॉश कॉलोनी में मिली। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ा तो इनके कब्ज़े से लुट के पैसे व रिवॉल्वर साइज़ की एयर गन समेत वह कार भी बरामद हो गई जिससे यह लूट को अंजाम दिये थे।

पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह लोग आसपास के जिला निवासी हैं। लखनऊ में किराये का मकान लेकर आलीशान ज़िन्दगी जीने के लिये लूट करते हैं। उच्च शिक्षित इन युवाओं ने अपने घर वालों को भी भर्मित करते हुए खुद के जॉब में होने क़ी बात बता रखी है।

बाइट.. डॉक्टर.. यशवीर सिंह… पुलिस अधीक्षक

टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट

रायबरेली में आलू व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा

Published On:
---Advertisement---
166 Views

रायबरेली में आलू व्यापारी से हुई लूट का पुलिस ने किया खुलासा



टेन न्यूज़ !! १९ जून २०२५ !! रिपोर्ट वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन रायबरेली


एंकर: रायबरेली में एक ऐसी लूट का पुलिस ने खुलासा किया है जो राह से भटके युवाओं की कहानी बताता है। यह युवक उच्च शिक्षित हैं और इनके शौक महंगे हैं। महंगी लाइफ स्टाइल का खर्च वहन करने के लिये इन लोगों ने लूट को अपना पेशा बनाया है।

दरअसल बीती 16 तारीख़ को यहाँ महाराजगंज थाना इलाके में कानपुर आलू खरीदने जा रहे सब्ज़ी व्यवसायी की पिकअप को रोक कर दो कार सवार बदमाशों ने लूट लिया था। बदमाशों ने खुद को पुलिस कर्मी बताते हुए चेकिंग के नाम पर रोका और लूट करके फरार हो गये।

पुलिस एसओजी और सर्विलांस टीम ने इन लोगों को पकड़ने के लिये जब काम शुरू किया तो इनकी लोकेशन लखनऊ की पॉश कॉलोनी में मिली। पुलिस ने दोनों बदमाशों को पकड़ा तो इनके कब्ज़े से लुट के पैसे व रिवॉल्वर साइज़ की एयर गन समेत वह कार भी बरामद हो गई जिससे यह लूट को अंजाम दिये थे।

पुलिस की पूछताछ में इन लोगों ने बताया कि यह लोग आसपास के जिला निवासी हैं। लखनऊ में किराये का मकान लेकर आलीशान ज़िन्दगी जीने के लिये लूट करते हैं। उच्च शिक्षित इन युवाओं ने अपने घर वालों को भी भर्मित करते हुए खुद के जॉब में होने क़ी बात बता रखी है।

बाइट.. डॉक्टर.. यशवीर सिंह… पुलिस अधीक्षक

टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट

Follow Us On

---Advertisement---

Leave a Comment