• Fri. Jul 26th, 2024

थाना ठठिया पुलिस द्वारा अज्ञात लूट की घटनाओं का 12 घण्टे में सफल अनावरण , अभियुक्तगण को लूटे गये शतप्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा

Bytennewsone.com

Apr 26, 2024
16 Views

थाना ठठिया पुलिस द्वारा अज्ञात लूट की घटनाओं का 12 घण्टे में सफल अनावरण , अभियुक्तगण को लूटे गये शतप्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर जेल भेजा



टेन न्यूज़ !! २६ अप्रैल २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


थाना ठठिया पुलिस द्वारा अज्ञात लूट की घटनाओं का 12 घण्टे में सफल अनावरण करते हुए लूट करने वाले तथा लूट का माल खरीदने वाले अभियुक्तगण को लूटे गये शतप्रतिशत माल के साथ गिरफ्तार कर भेजा गया जेल।

पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनन्द के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज संसार सिंह के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी तिर्वा डॉ0 प्रियंका बाजपेई के पर्यवेक्षण मे थाना ठठिया पुलिस टीम द्वारा किया गया सराहनीय कार्य ।

संक्षिप्त विवरण :-
दिनांक 25.04.2024 को वादिनी श्रीमती मालती देवी राजपूत पत्नी श्री महेन्द्र सिंह राजपूत निवासी ग्राम पट्टी पपोरा कोतवाली तिर्वा जनपद कन्नौज ने थाना स्थानीय पर तहरीर दिया कि दि0 24.04.2024 को समय करीब 18.00 बजे ठठिया तिर्वा रोड दौलतपुर से आगे पेट्रोल पम्प के सामने सड़क पर पीछे से मोटर साईकिल काली पल्सर पर सवार एक व्यक्ति अज्ञात द्वारा मंगलसूत्र तोड़कर तिर्वा की तरफ भाग गया ।

वादिनी के तहरीर के आधार पर तत्काल मु0अ0सं0 108/2024 धारा 392 भादवि पंजीकृत किया गया तथा विवेचनात्मक कार्यवाही करते हुए सीसीटीवी फुटेज संकलित किये गये तथा घटना के समय को ध्यान में रखते हुए मोटर साईकिल काली पल्सर को चिन्हित किया गया और दिनांक 26.04.2024 को संदिग्ध वाहनों की चैंकिंग के दौरान मुखविर की सूचना पर सुर्सी अण्डरपास तिराहे से अभियुक्त विकास जोशी पुत्र आनन्द जोशी निवासी ग्राम नसेनिया थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर को गिरफ्तार किया गया ।

पूछताछ के क्रम में इसके द्वारा दिनांक 22.04.2024 को भी एक घटना कारित की गयी थी जिसके संबंध में थाना ठठिया पर मु0अ0सं0 105/2024 धारा 379 भादवि पंजीकृत किया गया था। इसके द्वारा लूट के माल को जिस सुनार को बेचा था उसको भी गिरफ्तार किया गया है तथा इनके कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक मोटर साईकिल काली पल्सर व लूटे गये माल को बरामद किया गया।

अपराध करने का तरीका / पूँछताछ का विवरण:-
अभियुक्त ने पूछताछ में बताया कि मेरी पुरानी ठठिया में ससुराल है । मैं अपनी ससुराल मे आता जाता रहता हूँ, मैने माह फरवरी में नई पल्सर मोटर साइकिल खरीदी थी। अपनी मोटर साइकिल से रास्ते मे आने जाने वाली जेवरात पहने हुए महिलाओ की रैकी करके रास्ते में सूनसान जगह पर उनका पीछा करके चैन, मंगलसूत्र व अन्य जेवरात झपट्टा मारकर तोडकर भाग जाता हूँ। उन जेवरातो को ठठिया स्थित बैष्णवी ज्वैलर्स के मालिक सोनू यादव को सस्ते दामों में बेचकर पैसा प्राप्त करके अपना व अपने परिवार का शौक पूरा करता हूँ। जो जेवरात बरामद हुये है वो मैने इसी सप्ताह के अन्दर दो बार में ठठिया तिर्वा मार्ग से छीने थे। तथा सोनू यादव दुकानदार को सस्ते दामो में बेचे थे।
नाम पता अभियुक्तगण :-

1. विकास जोशी पुत्र आनन्द जोशी निवासी ग्राम नसेनिया थाना बिठूर जनपद कानपुर नगर उम्र करीब 19 वर्ष
2. सोनू यादव पुत्र जयवीर सिंह निवासी कुरियाना थाना ठठिया जनपद कन्नौज उम्र करीब 24 वर्ष

बरामदगी का विवरण :-

1. 02 अदद मंगलसूत्र की लाकेट पीली धातु
2. 03 अदद मंगलसूत्र के मूँगा पीली धातु
3. केस नगद 10100/-रुपये
4. घटना में प्रयुक्त मोटर साईकिल पल्सर नं0 UP74 AK9174

अभियुक्त विकास जोशी का अपराधिक इतिहास-
1.मु0अ0सं0 105/2024 धारा 392 भादवि थाना ठठिया
2.मु0अ0सं0 108/2024 धारा 392 भादवि थाना ठठिया

गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली टीम :-
1. थानाध्यक्ष किशन पाल सिंह
2. व0उ0नि0 हसीब अहमद
3. उ0नि0 मनुज चौधरी
4. हे0का0 तौफीक मोहम्मद
5. का0 392 आवेद
6. का0चा0 विवेक
7. का0 अंकुर सहराबत

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed