• Sat. Jul 27th, 2024

शाहजहाँपुर में 06 लाथार्थियों को पी०एम० नमस्ते योजनान्तर्गत पी०पी०ई० किट वितरित की गई

Bytennewsone.com

Mar 14, 2024
29 Views

शाहजहाँपुर में 06 लाथार्थियों को पी०एम० नमस्ते योजनान्तर्गत पी०पी०ई० किट वितरित की गई



टेन न्यूज़ !! १४ मार्च २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर


प्रधानमन्त्री भारत सरकार द्वारा दिनांक 13.03.2024 को विडियों कानफेसिंग के माध्यम से पूरे भारत वर्ष में पिछडा वर्ग तथा अनुसूचित जाति के लाभार्थियों को राष्ट्रीय पिछडा वर्ग वित्त एंव विकास निगम लि० / राष्ट्रीय अनुसूचित जाति वित्त एंव विकास निगम और राष्ट्रीय सफाई कर्मचारी वित्त एव विकास निगम के माध्यम से संचालित परियोजनाओं के लिए विभिन्न बैंको के माध्यम से ऋण वितरण किया गया जिसमें से 92 नवीन लोन (पंजाब सिंन्ध बैंक, आर्यावृत बैंक, उ०प्र० सहाकारी ग्रामीण बैंक) जनपद शाहजहाँपुर से स्वीकृत किये गये तथा 06 लाथार्थियों को पी०एम० नमस्ते योजनान्तर्गत पी०पी०ई० किट वितरित किरायी गयी ।

मा० प्रधानमन्त्री जी द्वारा पी०एम० सूरज पोर्टल का अनावरण किया गया जिसके माध्यम से लाभार्थियों द्वारा ऋण सम्बन्धी आवेदन किया जायेगा तथा पोर्टल के माध्यम से ऋण स्वीकृति कि कार्यवाही की जायेगी। गा०प्रधानमन्त्री जी द्वारा पी०एम० दक्ष योजनान्तर्गत अनुसूचित जाति/पिछड़ा वर्ग के छात्र-छात्राओं को कुशल बनाने के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम के विषय में जानकारी दी गयी साथ ही पी०एम०नमस्ते योजना के अन्तर्गत सफाई कर्मियों हेतु सुरक्षा किट का वितरण भी कराया गया।

कार्यक्रम की अध्यक्षता मा०विधायिका श्रीमती सलोना कुशवाहा द्वारा की गयी साथ ही मुख्य विकास अधिकारी महोदया डा० अपराजिता सिंह, जिला विकास अधिकारी, श्री पवन कुमार सिंह, जिला परियोजना निदेशक डी०आर०डी०ए० जिला समाज कल्याण अधिकारी श्रीमती वन्दना सिंह आदि उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन श्री वरूण सिंह पिछडा वर्ग कल्याण अधिकारी द्वारा किया गया।

इसके अतिरिक्त आयोजन में अग्रणी जिला प्रबन्धक शाहजहाँपुर सहित विभिन्न बैंको के शाखा प्रबन्धक एंव उनके माध्यम से आमन्त्रित लाभार्थी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed