कैरियर गाइडेंस मेला का कार्यक्रम श्री अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया
टेन न्यूज़ !! २६ दिसम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
कैरियर गाइडेंस मेला का कार्यक्रम श्री अटल बिहारी वाजपेई प्रेक्षागृह में कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें आए हुए विभिन्न अतिथियों ने छात्र-छात्राओं का कैरियर मार्गदर्शन किया
सर्वप्रथम मां सरस्वती के सम्मुख दीप प्रज्वलन अपर जिलाधिकारी (प्रशासन) श्री संजय कुमार पांडे के द्वारा किया गया, फिर सरस्वती वंदना डॉक्टर सुदामा प्रसाद बाल विद्या मंदिर इंटर कॉलेज की छात्राओं ने प्रस्तुत की और सोशल मीडिया के ऊपर नाटक का मंचन नेशनल गर्ल्स इंटर कॉलेज की छात्राओं के द्वारा किया गया, इसके बाद जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार द्वारा स्वागत भाषण और कार्यक्रम की रूपरेखा प्रस्तुत की गई, मंच का संचालन डॉक्टर इंदु अजनबी के द्वारा किया गया।
सर्वप्रथम अपर जिलाधिकारी प्रशासन श्री संजय कुमार पांडे जी ने कैरियर मार्गदर्शन के संबंध में आई0ए0एस0, पी0सी0एस0 की परीक्षाओं में कैसे सफल हो उसके संबंध में विस्तृत रूप से समझाया, सी0ओ0 सदर प्रियांक जैन ने पुलिस और पी0सी0एस0 परीक्षाओं की कैसे तैयारी करनी चाहिए इसके संबंध मैं समझाया, प्राचार्य ऑटोनॉमस स्टेट मेडिकल कॉलेज डॉक्टर राजेश कुमार ने मेडिकल से संबंधित समस्त परीक्षाओं के विषय में विस्तृत रूप से समझाया, नीट परीक्षा के माध्यम से किन-किन शाखाओं में सफल हो सकते हैं।
शशि भूषण चेयरमैन, नारायण कॉलेज आफ एवियशन, होटल मैनेजमेंट एंड फैशन टेक्नोलॉजी ने छात्र/छात्राओं से कहा कि वह भीड़ की तरफ पुराने कोर्सों की तरफ ज्यादा आकर्षित न हो, आजकल नए-नए प्रकार के अनेकों कोर्सेज हैं जिनमें नौकरी लगने के बहुत अधिक चांसेस हैं उन कोर्सों की ओर विशेष ध्यान देने की जरूरत है, डॉ रईस अहमद प्रोफेसर एवं केरियर काउंसलिंग हेड जी0एफ0 कॉलेज ने छात्र/छात्राओं को अनेक कोर्सों में कैसे सफल हुआ जाए उसके संबंध में विस्तार पूर्वक समझाया, अरुण कुमार पांडे सहायक प्रबंधक उद्योग ने नया उद्योग कैसे स्थापित करें एवं उद्योग विभाग की विभिन्न योजनाओं के विषय में विस्तृत रूप से समझाया,
आर0आर0 तिवारी प्रबंधक अग्रणी बैंक ने बैंक के क्षेत्र के विभिन्न पदों के विषय पर प्रकाश डाला और उद्योग प्रारंभ करने के लिए वित्तीय सहायता कैसे प्रदान की जाती है इसके संबंध में समझाया, श्री विजय सुधाकर सिंह जिला सेवायोजन अधिकारी ने सेवायोजन पोर्टल पर पंजीकरण एवं उसके लाभों के विषय में विस्तृत रूप से समझाया, एस0पी0 बमनिया जिला क्रीड़ा अधिकारी ने खेल के क्षेत्र में कैसे केरियर बनाया जाए इसके संबंध में समझाया, कार्यक्रम में 53 विद्यालयों के लगभग 450 से अधिक छात्र/छात्राओं, नोडल शिक्षकों और अभिभावकों ने प्रतिभाग किया,
कार्यक्रम के अंत में जिला विद्यालय निरीक्षक हरिवंश कुमार द्वारा सभी लोगों का आभार व्यक्त किया गया और छात्र/छात्राओं को पुरस्कार दिया गया, प्रथम पुरस्कार राजकीय कन्या इंटर कॉलेज पुवाया द्वितीय पुरस्कार राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चौरासी जलालाबाद और तृतीय पुरस्कार राजकीय इंटर कॉलेज शाहजहांपुर के छात्र/छात्राओं को दिया गया।
कार्यक्रम को सफल बनाने में प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कालेज कांट संजय मौर्य, प्रधानाचार्य राजकीय इंटर कॉलेज शाहजहांपुर अनिल कुमार प्रधानाचार्य दीपक कुमार दीक्षित, ओम प्रकाश प्रजापति, उमेश अग्निहोत्री, अनीता भास्कर, विमला देवी डिस्ट्रिक्ट कोऑर्डिनेटर राजन प्रजापति रत्नेश शुक्ला रामकुमार प्रेम शंकर अभिषेक कनौजिया ब्रजेश कुमार आदि का विशेष सहयोग रहा।