पीलीभीत में गांधी जयंती पर जनपद में कार्यक्रम, नागरिकों को दिए गए संदेश
टेन न्यूज़ !! ०३ अक्टूबर २०२५ !! रिपोर्ट : रामचंद्र सक्सेना ब्यूरो, लोकेशन : पीलीभीत
पीलीभीत जनपद में 02 अक्टूबर 2025 को राष्ट्रपिता महात्मा गांधी जी और पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी की जयंती हर्षोल्लास के साथ मनाई गई। इस अवसर पर जिलाधिकारी ज्ञानेन्द्र सिंह ने कलेक्ट्रेट परिसर में ध्वजारोहण किया और दोनों महापुरुषों के चित्रों पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
जिलाधिकारी ने कहा कि गांधी जी के सत्य, अहिंसा और स्वच्छता के सिद्धांत आज भी समाज के लिए प्रेरणादायक हैं। उन्होंने सभी से आह्वान किया कि महापुरुषों के आदर्शों को अपनाते हुए अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें और समाज व राष्ट्र की सेवा में योगदान दें।
कार्यक्रम में खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग द्वारा चरखा से सूत कातने का आयोजन किया गया, जिसमें जिलाधिकारी और अन्य अधिकारियों ने भाग लिया। इसके अलावा 10 दिव्यांगजनों को सहायक उपकरण वितरित किए गए।
जिलाधिकारी ने नवगृह वाटिका में गांधी जी की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया और गांधी सभागार में आयोजित वाद-विवाद, चित्रकला और क्विज प्रतियोगिता में विजेताओं को प्रशस्ति पत्र और मेडल प्रदान किए। साथ ही स्वच्छता में योगदान देने वाले सफाई कर्मियों और सभासदों को भी सम्मानित किया गया।
दिन के दौरान आयोजित शांति एकता मार्च को जिलाधिकारी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। मार्च गांधी स्टेडियम तक पहुँचा और इस दौरान व्यापारियों और आमजन को पेपर बैग वितरित किए गए तथा पॉलीथीन बैग के प्रयोग से बचने की अपील की गई।
कार्यक्रम का समापन जिला चिकित्सालय में मरीजों और एनआरसी में बच्चों को फल और खिलौने वितरित कर किया गया। इस प्रकार गांधी जयंती के अवसर पर जनपद में महापुरुषों के आदर्शों को अपनाने और समाज में सकारात्मक योगदान देने का संदेश दिया गया। टेन न्यूज़ के लिए पीलीभीत से रामचंद्र सक्सेना की रिपोर्ट