3 दिन पहले थाना खीरों के अंदरगत गांव में गल्ला व्यापारी की हत्या को लेकर विरोध प्रदर्शन लगातार जारी
टेन न्यूज़ !! ०४ जुलाई २०२५ !! रिपोर्ट वसीम खान ब्यूरो, लोकेशन रायबरेली
रायबरेली के खीरों थाना क्षेत्र में तीन दिन पहले गल्ला व्यवसाई की हत्या का मामला लगातार तूल पकड़ रहा है। तीन दिन बीतने के बाद भी अपराधी अब तक पुलिस की पकड़ से दूर है वहीं राजनीतिक दल के बड़े नेता पीड़ित परिवार से लगातार मिलने पहुंच रहे हैं।
इस मामले में समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष श्यामलाल पाल हरचंदपुर विधायक राहुल लोधी समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष वीरेंद्र यादव समेत कई कार्यकर्ता मृतक के परिवार से मिलने घर पहुंचे, और परिवार को हर संभव मदद दिलाने का भरोसा दिलाया।
सपा के प्रदेश अध्यक्ष ने उत्तर प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि ऐसी घटनाएं महिलाओं की सुरक्षा पर बड़े सवाल खड़े करती है। साथ ही पीड़ित परिवार को सरकार से परिवार के लिए एक करोड रुपए की सहायता राशि देने की मांग की।
Byte – श्याम कुमार पाल, प्रदेश अध्यक्ष सपा
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से ब्यूरो वसीम खान की रिपोर्ट