रायबरेली: AJP राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य का बड़ा बयान, बरेली कांड पर जताई नाखुशी
टेन न्यूज़ !! ०५ अक्टूबर २०२५ !!वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली। आज रायबरेली में अपनी यात्रा के दौरान एजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वामी प्रसाद मौर्य ने बरेली कांड को लेकर बड़ा बयान दिया। उन्होंने कहा कि बरेली की घटना भाजपा की साजिश के तहत हुई और हिंदू-मुस्लिम, मस्जिद-मंदिर जैसे मुद्दों को राजनीतिक लाभ के लिए हवा दी जा रही है।
स्वामी प्रसाद ने कहा कि बरेली में मुस्लिमों के घरों में बुलडोजर चलाना दुर्भावना पूर्ण है। उन्होंने सवाल उठाया कि यही बुलडोजर फतेहपुर और बहराइच में क्यों नहीं चलाया गया, जबकि वहां भी विवाद और उत्पात देखने को मिला।
उन्होंने आगे कहा कि फतेहपुर में खुलेआम हिंदू संगठनों के लोगों ने उत्पात मचाया था, और सपा सांसद रामजी लाल सुमन के घर पर भी जाति विशेष के लोगों द्वारा हमला किया गया, लेकिन उन मामलों में कोई कार्रवाई नहीं की गई। स्वामी प्रसाद ने आरोप लगाया कि जाति विशेष के लोगों को सरकार संरक्षण दे रही है और प्रदेश में अपराध चरम पर है, अपराधी बेखौफ होकर घटनाएं कर रहे हैं।
स्वामी प्रसाद मौर्य रायबरेली में गौरीगंज जाते समय रुके और स्थानीय मीडिया से बातचीत में उन्होंने अपनी चिंता और नाराजगी व्यक्त की।
रिपोर्ट: वसीम खान, ब्यूरो – टेन न्यूज, रायबरेली