रायबरेली: बांग्लादेश में हिंदुओं पर अत्याचार के खिलाफ फूटा आक्रोश, भाजपाइयों ने फूंका पुतला
टेन न्यूज़ ii 25 दिसम्बर 2025 ii रिपोर्ट: वसीम खान (ब्यूरो)
लोकेशन: रायबरेली
रायबरेली जनपद में पड़ोसी देश बांग्लादेश में अल्पसंख्यक हिंदुओं पर हो रहे कथित अत्याचार, हिंसा और मंदिरों में तोड़फोड़ के विरोध में रायबरेली में जोरदार प्रदर्शन देखने को मिला।
विश्व हिंदू परिषद और भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतरे और बांग्लादेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी की।
कलेक्ट्रेट परिसर के पास एकत्र प्रदर्शनकारियों ने प्रतीकात्मक रूप से बांग्लादेश का पुतला दहन किया।
प्रदर्शन के दौरान हिंदुओं की लक्षित हत्याओं, घरों व व्यापारिक प्रतिष्ठानों में लूटपाट, मंदिरों के विध्वंस और महिलाओं के साथ हो रही अभद्रता के आरोपों को लेकर रोष जताया गया।
प्रदर्शन के उपरांत विहिप और भाजपा के संयुक्त प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी के माध्यम से महामहिम राष्ट्रपति एवं माननीय प्रधानमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा।
ज्ञापन में मांग की गई कि भारत सरकार अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इस मुद्दे को उठाए और बांग्लादेश में रह रहे हिंदू अल्पसंख्यकों की जान-माल की सुरक्षा के लिए कूटनीतिक दबाव बनाए।
इस मौके पर बड़ी संख्या में भाजपा नेता, हिंदू संगठनों के पदाधिकारी और स्थानीय नागरिक मौजूद रहे।
टेन न्यूज के लिए रायबरेली से वसीम खान की रिपोर्ट।






