रायबरेली: राहुल गांधी का ‘मेगा शो’,रात्रि पहुंचेंगे अपने घर; क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन और मनरेगा चौपाल में होंगे शामिल
टेन न्यूज़ ii 19 जनवरी 2026 ii स्थान: रायबरेली
रिपोर्ट – गुफरान खान
एंकर
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष और रायबरेली सांसद राहुल गांधी आज अपने संसदीय क्षेत्र के दो दिवसीय दौरे पर पहुंच रहे हैं। उनके आगमन को लेकर तैयारियां पूरी कर ली गई हैं।
राहुल गांधी कल यानी मंगलवार को एक व्यस्त कार्यक्रम में हिस्सा लेंगे। वे जहां एक ओर युवाओं के बीच क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे, वहीं दूसरी ओर गांव में ‘मनरेगा चौपाल’ लगाकर जमीनी हकीकत जानेंगे। इस दौरान वे नगर पालिका अध्यक्ष के आवास पर भी जाएंगे।
सांसद राहुल गांधी सोमवार देर रात रायबरेली पहुंचेंगे और भुएमऊ गेस्ट हाउस में रात्रि विश्राम करेंगे। उनका कल का दिन काफी अहम रहने वाला है।
तय कार्यक्रम के मुताबिक, राहुल गांधी सुबह 9 बजे भुएमऊ गेस्ट हाउस में पार्टी कार्यकर्ताओं और आम जनता से मुलाकात करेंगे। इसके बाद दोपहर 12 बजे वे शहर के आईटी आई (ITI) कॉलोनी स्थित राजीव गांधी स्टेडियम पहुंचेंगे, जहाँ वे एक क्रिकेट टूर्नामेंट का उद्घाटन करेंगे।
इसके बाद राहुल गांधी का काफिला आनंद नगर जाएगा, जहाँ वे नगर पालिका अध्यक्ष शत्रुघ्न सोनकर के आवास पर जाकर उनके परिवार से मुलाकात करेंगे।
दौरे का सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा रोहनिया ब्लॉक का उमरन गांव होगा। यहाँ राहुल गांधी ‘मनरेगा चौपाल’ लगाएंगे और ग्रामीणों की समस्याएं सुनेंगे।
पंचायत चुनाव और एसआईआर (SIR) के मुद्दों पर भी चर्चा होने की संभावना है। उधर, सुरक्षा के मद्देनजर दिल्ली से आई सीआरपीएफ टीम ने सभी कार्यक्रम स्थलों का बारीकी से निरीक्षण किया है।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट
बाइट:
शत्रुघ्न सोनकर (नगर पालिका अध्यक्ष, रायबरेली):






