रायबरेली: गंदगी से बजबजा रहा सिरसी गांव, सफाईकर्मी नदारद; ग्रामीणों में आक्रोश

स्थान: रायबरेली / डीह, रिपोर्ट: गुफरान खान
एंकर
रायबरेली के डीह विकास खंड में स्वच्छ भारत मिशन की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं।
ग्राम पंचायत सिरसी में सफाई व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। हालात यह हैं कि गांव में तैनात सफाईकर्मी की लगातार गैरहाजिरी के चलते जगह-जगह गंदगी फैल चुकी है।
नालियां जाम हैं और गंदा पानी सड़कों पर बह रहा है, जिससे ग्रामीणों में भारी आक्रोश है। ग्रामीणों ने अब आंदोलन की चेतावनी दी है।
तस्वीरों में जो आप गंदगी देख रहे हैं, वह सिरसी गांव की बदहाल हकीकत है। ग्रामीणों का आरोप है कि यहां तैनात सफाईकर्मी संतोष कुमार कई-कई दिनों तक गांव में दिखाई नहीं देते।
सफाई न होने के कारण नालियां कीचड़ से भरी पड़ी हैं और सड़कों पर गंदा पानी जमा है। दुर्गंध इतनी तेज़ है कि लोगों का घरों से निकलना मुश्किल हो गया है।
गांव में मच्छरों का प्रकोप बढ़ता जा रहा है, जिससे संक्रामक बीमारियों का खतरा भी मंडराने लगा है।
ग्रामीणों का कहना है कि उन्होंने कई बार संबंधित अधिकारियों से शिकायत की, लेकिन अब तक कोई कार्रवाई नहीं हुई।
ग्रामीणों ने साफ शब्दों में चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही लापरवाह सफाईकर्मी के खिलाफ कार्रवाई नहीं हुई और गांव में सफाई व्यवस्था बहाल नहीं की गई, तो वे उग्र आंदोलन करने को मजबूर होंगे।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट






