रायबरेली: शादी का झांसा देकर दुष्कर्म, न्याय के लिए भटक रही पीड़िता
टेन न्यूज़ | 11 जुलाई २०२५ !! रिपोर्ट: वसीम खान, रायबरेली |
रायबरेली जिले के ऊँचाहार थाना क्षेत्र में एक महिला ने पड़ोसी युवक कौशलेंद्र वर्मा पर शादी का झांसा देकर दुष्कर्म और जबरन गर्भपात कराने का गंभीर आरोप लगाया है। पीड़िता का कहना है कि आरोपी ने उसे प्रेमजाल में फंसाया, संबंध बनाए और फिर गर्भवती होने पर बहेरवा स्थित एक निजी अस्पताल में उसका एबार्शन करवा दिया।
पीड़िता ने 19 जून को ऊँचाहार कोतवाली में शिकायत की, लेकिन पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की। उल्टे महिला कांस्टेबल सुलह समझौते का दबाव बना रही हैं। आरोप है कि एसपी से शिकायत के बावजूद अब तक मुकदमा दर्ज नहीं हुआ।
महिला का कहना है कि वह लगातार पुलिस व अधिकारियों के चक्कर काट रही है, लेकिन उसे अब तक इंसाफ नहीं मिला। हताश पीड़िता ने आत्महत्या की चेतावनी देते हुए कहा कि उसकी मौत की जिम्मेदार पुलिस होगी।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से वसीम खान की रिपोर्ट।