रायबरेली: पुलिस लाइन चौराहे पर चला ट्रैफिक पुलिस का ‘हंटर’, पटरी दुकानदारों और ई-रिक्शा चालकों को सख्त चेतावनी
टेन न्यूज़ ii 05 जनवरी 2026 ii स्थान: रायबरेली
रिपोर्ट – गुफरान खान
एंकर
रायबरेली में यातायात व्यवस्था को सुधारने के लिए पुलिस प्रशासन अब सख्त हो गया है। शहर के पुलिस लाइन चौराहे पर आज एक विशेष अभियान चलाया गया, जिसमें सड़क घेरकर दुकान लगाने वालों और नियमों की अनदेखी करने वाले वाहन चालकों पर कार्रवाई की गई। पुलिस ने साफ कर दिया है कि सड़क पर अतिक्रमण किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।
रायबरेली पुलिस अधीक्षक यशवीर सिंह के निर्देश और अपर पुलिस अधीक्षक संजीव सिन्हा के मार्गदर्शन में आज ट्रैफिक पुलिस सड़कों पर उतरी। शहर के व्यस्ततम पुलिस लाइन चौराहे पर यातायात प्रभारी की अगुवाई में यह विशेष अभियान चलाया गया।
इस दौरान पुलिस ने सड़क पर अवैध रूप से कब्जा जमाए बैठे पटरी दुकानदारों को सख्त हिदायत दी। उन्हें तत्काल सड़क खाली करने और निर्धारित स्थानों पर ही अपनी दुकानें लगाने का अल्टीमेटम दिया गया है। इसके साथ ही, बीच सड़क पर सवारी बैठाने वाले ई-रिक्शा और ऑटो चालकों को भी कड़ी चेतावनी दी गई है।
पुलिस की इस कार्रवाई के बाद चौराहे पर यातायात व्यवस्था सुचारू नजर आई।
टेन न्यूज़ के लिए रायबरेली से गुफरान खान की रिपोर्ट









