राहुल गांधी ने अपनी रायबरेली विज़िट से पहले वकीलों को सौगात दी
टेन न्यूज़ !! ३० अप्रैल २०२५ !! वसीम खान ब्यूरो, कन्नौज
राहुल गांधी ने अपनी रायबरेली विज़िट से पहले वकीलों को सौगात दी है। उन्होंने ज़िले की सभी पांच तहसीलों समेत सेंट्रल बार व कलेक्ट्रेट बार को एसी, कूलर, कुर्सियां मेज़ व अलमीरा भेंट की है।
पांचो तहसील व सेन्ट्रल बार मेँ सभी सामान पहले ही पहुँच चुका है जबकि कलेक्ट्रेट की दोनों बार के लिए आज भुएमऊ गेस्ट हाउज़ में बार अध्यक्ष को अलमीरा, कुर्सी, कूलर व मेज़ सौंप दी गई है। इस सम्बन्ध में अमेठी सांसद ने जानकारी देते हुए बताया कि ज़िले की पांच तहसील, सेंट्रल बार व कलेक्ट्रेट बार को रायबरेली सांसद राहुल गांधी की ओर से दिया गया है।
हम बता दें कि राहुल गांधी कल दो दिवसीय दौरे पर रायबरेली आ रहे है। इस दौरान वह अपनी अमेठी हार के बाद पहली बार वहां जायेंगे।
बाइट.. के एल शर्मा.. अमेठी सांसद