मतगणना कार्मिकों ड्यूटी का रेंडमाइजेशन जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं ददरौल विधानसभा मतगणना के प्रेक्षक मुरलीधर पटिहार की उपस्थिति में एन0आई0सी0 कक्ष में संपन्न हुआ संपन्न
टेन न्यूज़ !! 02 जून २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़@शाहजहांपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन की मतगणना हेतु मतगणना कार्मिको की ड्यूटी का रैण्डमाइजेशन सामान्य प्रेक्षक बाबूलाल गोयल, जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह एवं ददरौल विधानसभा मतगणना के प्रेक्षक मुरलीधर पटिहार की उपस्थिति में एन0आई0सी0 कक्ष में संपन्न हुआ।
भारत निर्वाचन आयोग के स्टैंडर्ड सॉफ्टवेयर के माध्यम से मतगणना कार्मिकों की ड्यूटी लगाई गयी। लोकसभा सामान्य निर्वाचन में 06 विधानसभाओं में प्रत्येक विधानसभा में 14-14 टेबिल कुल 84 टेबिल लगेगी। रिजर्व टेबिल 18, आरओ/एआरओ 12 टेबिल, कुल 114 टेबल लगेगी जिसपर काउंटिंग सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर भारत सरकार, काउंटिंग असिस्टेंट एवं एडिशनल काउंटिंग असिस्टेंट (फोर्थ क्लास) कुल 456 मतगणना कार्मिक मतगणना करेंगे।
ददरौल विधानसभा के उप निर्वाचन में 14 टेबिल, रिजर्व टेबिल 03, आरओ/एआरओ 02 टेबिल, कुल 19 टेबल लगेगी जिसपर काउंटिंग सुपरवाइजर, माइक्रो आब्जर्वर भारत सरकार, काउंटिंग असिस्टेंट एवं एडिशनल काउंटिंग असिस्टेंट (फोर्थ क्लास) कुल 19 मतगणना कार्मिक मतगणना करेंगे। लोकसभा के लिए पोस्टल बैलट टेबल 10 तथा ददरौल विधानसभा के अप निर्वाचन में पोस्टल बैलट टेबल एक लगेगी।
मतगणना सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन मंडी रोजा में 4 जून को प्रातः 8ः00 बजे से प्रारंभ होगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, मुख्य विकास अधिकारी डॉ0 अपराजिता सिंह, उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, उप जिलाधिकारी सदर एवं जिला विकास अधिकारी सहित अन्य अधिकारी मौजूद रहे।