42 Views
नये क़ानून के सम्बन्ध में संयुक्त निदेशक अभियोजन अधिकारी द्वारा पुलिस लाइन सभागार में कार्यशाला का किया आयोजन
टेन न्यूज़ !! १५ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आंनद के निर्देशन में अभियोजन निदेशालय, लखनऊ द्वारा जारी आदेशों के अनुपालन में संयुक्त निदेशक अभियोजन अधिकारी द्वारा पुलिस लाइन कन्नौज के सभागार में कार्यशाला का आयोजन किया गया।
जिसमें उपनिरीक्षकों को अभियोजन प्रक्रिया और निदेशालय के नए आदेशों के बारे में अवगत कराया गया तथा नवीनतम आदेशों की विस्तृत जानकारी दी, जो न्यायालयों में प्रभावी अभियोजन सुनिश्चित करने के लिए लागू किए गए हैं।
साथ ही, उन्होंने अभियोजन कार्यों में पुलिस और अभियोजन विभाग के बीच समन्वय पर जोर दिया, ताकि न्यायिक प्रक्रिया को सुचारु रूप से संचालित किया जा सके।