• Fri. Oct 18th, 2024

कन्या गुरुकुल रुद्रपुर में होने जा रहे तीन दिवसीय गुरुकुल महोत्सव को लेकर गुरुकुल के ब्रह्मचारियों और आचार्यों के द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकालकर जन जागरण किया

Bytennewsone.com

Oct 1, 2024
47 Views

कन्या गुरुकुल रुद्रपुर में होने जा रहे तीन दिवसीय गुरुकुल महोत्सव को लेकर गुरुकुल के ब्रह्मचारियों और आचार्यों के द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकालकर जन जागरण किया



टेन न्यूज़ !! 01 अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर के कन्या गुरुकुल रुद्रपुर में होने जा रहे तीन दिवसीय गुरुकुल महोत्सव को लेकर सोमवार को गुरुकुल के ब्रह्मचारियों और आचार्यों के द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकालकर जन जागरण किया गया। इस दौरान गुरुकुल के बच्चों ने शारीरिक प्रदर्शन भी किए।

अपराह्न लगभग 2 बजे आर्य समाज मंदिर से गुरुकुल संचालक अनुभव आर्य के नेतृत्व में शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। सबसे आगे दो घोड़ों पर सवार ब्रह्मचारी ओम की पताका लिए हुए शोभायमान हो रहे थे। इनके पीछे गुरुकुल के ब्रह्मचारी छात्र और छात्राएं जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। गुरुकुल संचालक माइक से लोगों को गुरुकुल में एक से तीन अक्टूबर तक होने वाले गुरुकुल महोत्सव में आने की अपील करते रहे। शोभा यात्रा में वाहन पर राम सीता, कृष्ण रुक्मणी की भव्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

शोभायात्रा पुराने रोडवेज से नगर पालिका मार्केट, विरियागंज चौराहा से बजाजा मार्केट, निजामगंज, आरबीएम इंटर कॉलेज से तहसील मार्ग पर होकर वापस बाजार पोटरगंज होकर पंजाबी कॉलोनी से शाम को आर्य समाज मंदिर में पहुंचकर समाप्त हो गई। अनुभव आर्य ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में हर जगत के तमाम विद्वान और धर्म प्रचारक महंत राजवीर देव, महंत शुक्राई नाथ योगी जी भाग ले रहे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *