कर्नाटक के राज्यपाल थावरचंद गेहलोत से अखिल भारत हिन्दू महासभा के अध्यक्ष चक्रपाणि महाराज जी मिलें उपनिरीक्षकों का तबादला, एक को मिला चौकी प्रभारी का जिम्मा सम्पूर्ण समाधान दिवस कलान में डीएम ने शिकायतों को सुना, जल्द निस्तारण के दिये निर्देश न्यू सिटी ककरा क्षेत्र में “एक पेड़ माँ के नाम”2.0 अभियान के अंतर्गत हरिशंकरी वृक्षों का वृहद स्तर पर पौधारोपण कर वन महोत्सव 2025 का शुभारंभ ददरौल विधायक ने कांवड़ियों की सुविधा के लिए डीएम को दिया पत्र, तत्काल रोड ठीक कराने, छुट्टा गौवंशों को संरक्षित करने व कांवड़ियों के ठहरने की मांग
---Advertisement---

कन्या गुरुकुल रुद्रपुर में होने जा रहे तीन दिवसीय गुरुकुल महोत्सव को लेकर गुरुकुल के ब्रह्मचारियों और आचार्यों के द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकालकर जन जागरण किया

By Ten News One Desk

Published on:

167 Views

कन्या गुरुकुल रुद्रपुर में होने जा रहे तीन दिवसीय गुरुकुल महोत्सव को लेकर गुरुकुल के ब्रह्मचारियों और आचार्यों के द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकालकर जन जागरण किया



टेन न्यूज़ !! 01 अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर के कन्या गुरुकुल रुद्रपुर में होने जा रहे तीन दिवसीय गुरुकुल महोत्सव को लेकर सोमवार को गुरुकुल के ब्रह्मचारियों और आचार्यों के द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकालकर जन जागरण किया गया। इस दौरान गुरुकुल के बच्चों ने शारीरिक प्रदर्शन भी किए।

अपराह्न लगभग 2 बजे आर्य समाज मंदिर से गुरुकुल संचालक अनुभव आर्य के नेतृत्व में शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। सबसे आगे दो घोड़ों पर सवार ब्रह्मचारी ओम की पताका लिए हुए शोभायमान हो रहे थे। इनके पीछे गुरुकुल के ब्रह्मचारी छात्र और छात्राएं जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। गुरुकुल संचालक माइक से लोगों को गुरुकुल में एक से तीन अक्टूबर तक होने वाले गुरुकुल महोत्सव में आने की अपील करते रहे। शोभा यात्रा में वाहन पर राम सीता, कृष्ण रुक्मणी की भव्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

शोभायात्रा पुराने रोडवेज से नगर पालिका मार्केट, विरियागंज चौराहा से बजाजा मार्केट, निजामगंज, आरबीएम इंटर कॉलेज से तहसील मार्ग पर होकर वापस बाजार पोटरगंज होकर पंजाबी कॉलोनी से शाम को आर्य समाज मंदिर में पहुंचकर समाप्त हो गई। अनुभव आर्य ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में हर जगत के तमाम विद्वान और धर्म प्रचारक महंत राजवीर देव, महंत शुक्राई नाथ योगी जी भाग ले रहे हैं।

कन्या गुरुकुल रुद्रपुर में होने जा रहे तीन दिवसीय गुरुकुल महोत्सव को लेकर गुरुकुल के ब्रह्मचारियों और आचार्यों के द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकालकर जन जागरण किया

Published On:
---Advertisement---
167 Views

कन्या गुरुकुल रुद्रपुर में होने जा रहे तीन दिवसीय गुरुकुल महोत्सव को लेकर गुरुकुल के ब्रह्मचारियों और आचार्यों के द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकालकर जन जागरण किया



टेन न्यूज़ !! 01 अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर


तिलहर के कन्या गुरुकुल रुद्रपुर में होने जा रहे तीन दिवसीय गुरुकुल महोत्सव को लेकर सोमवार को गुरुकुल के ब्रह्मचारियों और आचार्यों के द्वारा नगर में भव्य शोभायात्रा निकालकर जन जागरण किया गया। इस दौरान गुरुकुल के बच्चों ने शारीरिक प्रदर्शन भी किए।

अपराह्न लगभग 2 बजे आर्य समाज मंदिर से गुरुकुल संचालक अनुभव आर्य के नेतृत्व में शोभायात्रा का शुभारंभ हुआ। सबसे आगे दो घोड़ों पर सवार ब्रह्मचारी ओम की पताका लिए हुए शोभायमान हो रहे थे। इनके पीछे गुरुकुल के ब्रह्मचारी छात्र और छात्राएं जयकारा लगाते हुए चल रहे थे। गुरुकुल संचालक माइक से लोगों को गुरुकुल में एक से तीन अक्टूबर तक होने वाले गुरुकुल महोत्सव में आने की अपील करते रहे। शोभा यात्रा में वाहन पर राम सीता, कृष्ण रुक्मणी की भव्य झांकी विशेष आकर्षण का केंद्र रही।

शोभायात्रा पुराने रोडवेज से नगर पालिका मार्केट, विरियागंज चौराहा से बजाजा मार्केट, निजामगंज, आरबीएम इंटर कॉलेज से तहसील मार्ग पर होकर वापस बाजार पोटरगंज होकर पंजाबी कॉलोनी से शाम को आर्य समाज मंदिर में पहुंचकर समाप्त हो गई। अनुभव आर्य ने बताया कि तीन दिवसीय महोत्सव में हर जगत के तमाम विद्वान और धर्म प्रचारक महंत राजवीर देव, महंत शुक्राई नाथ योगी जी भाग ले रहे हैं।

Follow Us On

---Advertisement---

Also Read

Leave a Comment

error: Content is protected !!