78 Views
रायबरेली के मुंशीगंज बाईपास के समीप एक मकान में चल रहा था धर्म परिवर्तन, हिंदू युवा वाहिनी के महामंत्री की सुचना पर आरोपी को पुलिस ने दबोचा
टेन न्यूज़ !! 01 सितम्बर २०२४ !! वसीम खान ब्यूरो, रायबरेली
रायबरेली के मुंशीगंज बाईपास के समीप एक मकान में चल रहा था धर्म परिवर्तन। मकान में उपस्थित सभी को कराई जा रही थी प्रार्थना।सूचना मिलते ही पहुंचे हिंदू युवा वाहिनी के महामंत्री मारूत त्रिपाठी।
मारूत त्रिपाठी के पहुंचते ही उन्होंने तत्काल भदोखर पुलिस को दी सूचना भदोखर पुलिस के पहुंचने पर प्रार्थना करा रहे गोविंद को पुलिस ने लिया अपने कब्जे में।
फिलहाल सैकड़ो की संख्या में उपस्थित होकर एक मकान में सभी लोग कर रहे थे प्रार्थना।
बाइट _ मारुत त्रिपाठी हिंदु युवा वाहिनी महामंत्री