• Fri. Feb 14th, 2025

जनपद कन्नौज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस

Bytennewsone.com

Jan 26, 2025
37 Views

जनपद कन्नौज में हर्षोल्लास के साथ मनाया गया गणतंत्र दिवस



टेन न्यूज।। 26 जनवरी 2025 ।। प्रभाष चन्द्र ब्यूरो@जयपाल सिंह सेंगर, कन्नौज


76वें गणतंत्र दिवस के अवसर पर जनपद कन्नौज में रिजर्व पुलिस लाइन परेड ग्राउंड में आयोजित पुलिस परेड और अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों ने दर्शकों का मन मोह लिया।

मुख्य अतिथि श्री असीम अरुण, माननीय राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार), समाज कल्याण विभाग, उत्तर प्रदेश, ने परेड की सलामी ली और ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

परेड नेतृत्व परेड कमांडर प्रथम डॉ. प्रियंका बाजपेयी, क्षेत्राधिकारी तिर्वा/लाइन।परेड कमांडर द्वितीय सुखपाल सिंह, प्रतिसार निरीक्षक परेड में नागरिक पुलिस, महिला पुलिस, मिशनशक्ति ,मोटरसाइकिल दस्ता, डायल 112, फॉरेंसिक टीम, स्वाट टीम, वायरलेस विभाग, डॉग स्क्वाड, अग्निशमन दल ,दंगा नियंत्रण बल और एम्बुलेंस शामिल रहे।

पुलिस महानिदेशक उत्तर प्रदेश द्वारा प्रदत्त सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह मुख्य अतिथि द्वारा निम्न पुलिसकर्मियों को उनके उत्कृष्ट सेवा कार्यों के लिए प्रदान किए गए। उ0नि0 श्री दिनेश चंद्र यादव (सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह) मु0आ0 श्री योगेंद्र पाल पांडेय (सराहनीय सेवा सम्मान चिन्ह)

इसके अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कन्नौज विनोद कुमार द्वारा उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिसकर्मियों को प्रशस्ति पत्र देकर प्रोत्साहित किया गया।

सांस्कृतिक कार्यक्रमों में बच्चों और पुलिसकर्मियों की प्रस्तुतियों ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध किया।परेड के दौरान दर्शकों ने तालियों से उत्साहवर्धन किया।

इस आयोजन में जनपद के न्यायिक, प्रशासनिक एवं पुलिस अधिकारियों सहित बड़ी संख्या में गणमान्य व्यक्तियों और आम जनता ने हिस्सा लिया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed