61 Views
मीरानपुर कटरा थाना प्रभारी गौरव त्यागी के नेतृत्व में समाधान दिवस का आयोजन
टेन न्यूज़ !! २५ अगस्त २०२४ !! पप्पू अंसारी, कटरा, शाहजहांपुर
मीरानपुर कटरा थाना प्रभारी गौरव त्यागी के नेतृत्व में आज दिनांक शनिवार को आयोजित किया समाधान दिवस ! कटरा थाने पर समाधान दिवस में जनसुनवाई के दौरान फरियादियों से प्राप्त हुई 6 प्रार्थना पत्र जिसमें से चार का निस्तारण, मौके पर ही किया गया। थाना दिवस में संयुक्त रूप से शिकायतें सुनी।
शनिवार को प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी व उप निरीक्षक अतुल कुमार ने थाना दिवस में आए प्राथना पत्र लेकर शिकायत कर्ताओं से कहा जल्द से जल्द शेष बची 2 शिकायतो के निस्तारण के लिए संयुक्त रूप से पुलिस वल राजस्व कर्मियों की टीम बनाकर मौके पर भेजदी गयी है।
उनका भी जल्द निस्तारण किया जाएगा। इस दौरान। प्रभारी निरीक्षक गौरव त्यागी, अतुल कुमार के अलावा राजस्व व संबंधित विभागों के कर्मी मौजूद रहे।