• Fri. Nov 8th, 2024

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ने छात्रा शालनी दोहरे की संदेहजनक हत्या के मामलें में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी

Bytennewsone.com

Aug 6, 2024
43 Views

समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल ने छात्रा शालनी दोहरे की संदेहजनक हत्या के मामलें में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी



टेन न्यूज़ !! ०६ अगस्त २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव जी के निर्देशानुसार समाजवादी पार्टी का प्रतिनिधि मंडल जनपद कन्नौज के विकास खण्ड जलालाबाद के ग्राम पंचायत अटारा निस्फतिर्वा के मजरा कछपुर्वा पहुंचा। जहां पहुंच कर समाजवादी पार्टी के प्रतिनिधि मंडल नें दिनांक 24 जुलाई 2024 को छात्रा शालनी दोहरे उम्र 16 वर्ष के संदेहजनक हत्या के मामलें में पीड़ित परिवार से मुलाकात कर घटना की जानकारी ली।

मृतिका के पिता सतीश चन्द्र दोहरे नें बताया कि वह पुणे महाराष्ट्र में प्राइवेट नौकरी करता है। दिनांक 24 जुलाई 2024 को उसकी बेटी शालनी दोहरे स्कूल के लिए निकली लेकिन देर शाम तक वापस नहीं आयी, वह पुणे में था लेकिन उसकी पत्नी संतोषी नें परिवार एवं गांव के अन्य लोगों के साथ मिलकर काफी खोज-बीन की परन्तु जब बेटी का कोई पता नहीं चला तो उसकी पत्नी नें पुलिस को सूचना दी।

अगले दिन सुबह करीब सुबह 5.00 बजे गांव के लोगों नें गांव के पास ही सड़क किनारे उसकी बेटी का शव एक पेड़ से लटकता हुआ पाया। बेटी के शव को पेड़ से लटका देखकर पुनः पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस नें मौके पर आकर शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए कन्नौज भेज दिया। पोस्टमार्टम के उपरांत पुलिस द्वारा दवाब बनाकर जल्दबाजी में शव का अंतिम संस्कार करा दिया गया मृतिका के पिता के आने तक का इंतजार नहीं किया गया।

मृतिका के पिता ने मृतिका के साथ बलात्कार करके हत्या करनें का अंदेशा जाहिर किया है और बताया है कि पूर्व में भी पड़ोस के गांव मिश्रनपुर्वा निवासी पुतन्नी अग्निहोत्री पुत्र शिवाकांत अग्निहोत्री, कल्लू पुत्र शिवाकांत अग्निहोत्री एवं उनका साला पुष्पेन्द्र आदि नें उसकी बेटी के साथ छेड़छाड की घटना को अंजाम दिया था, मृतिका के परिवार पर कानूनी कार्यवाही न करने का दवाब बनाकर पुलिस में शिकायत करनें से रोक दिया गया था। यह लोग आए दिन मृतिका को रास्ते मंे रोककर परेशान करते थे। मृतिका के साथ हुई इस घटना में भी यही लोग मुख्यरूप से दोषी हैं।

प्रतिनिधि मंडल इसके बाद पीड़ित परिवार को लेकर पुलिस अधीक्षक कन्नौज के पास पहुंचा जहां पुलिस अधीक्षक से पीड़ित परिवार को जल्द से जल्द न्याय दिलाने की मांग की।

इस अवसर पर जिलाध्यक्ष कलीम खान, पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे, वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी बउअन, विधानसभा अध्यक्ष पी0पी0 सिंह बघेल, प्रदेश सचिव आकाश शाक्य, सलोवा जिलाध्यक्ष अंशू पाल, आनंद बाबू यादव, कुक्कू चैहान, यश दोहरे, शशिमा सिंह दोहरे, सत्येन्द्र दोहरे, अंकित सिंह, प्रथवेन्द्र दिवाकर, जिला प्रवक्ता शकील अहमद, कमलेश कटियार, आदि नेता उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed