• Fri. Nov 22nd, 2024

समाजवादी पार्टी के नेताओं नें ग्राम भरखरा उमर्दा पहुंचकर वीर सपूत शहीद सौरभ कुमार पाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की

Bytennewsone.com

Oct 7, 2024
45 Views

समाजवादी पार्टी के नेताओं नें ग्राम भरखरा उमर्दा पहुंचकर वीर सपूत शहीद सौरभ कुमार पाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की



टेन न्यूज़ !! ०७ अक्तूबर २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं सांसद कन्नौज श्री अखिलेश यादव जी के निर्देश पर समाजवादी पार्टी के नेताओं नें ग्राम भरखरा उमर्दा पहुंचकर वीर सपूत शहीद सौरभ कुमार पाल के पार्थिव शरीर पर पुष्प चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धांजली अर्पित की।

गौरतलब है कि ग्राम भरखरा उमर्दा निवासी सौरभ कुमार पाल सेना में अग्निवीर थे और बीते दिनों एक दुर्घटना में घायल होनें से वह वीरगति को प्राप्त हो गये थे। आज उनका पार्थिव शरीर उनके पैतृक गांव भरखरा लाया गया जहां गमगीन माहौल में उनकी सैन्य अंत्योष्टि की गयी।

इस मौके पर सपा नेताओं ने कहा कि वह सरकार से मांग करते हैं कि शहीद सौरभ कुमार पाल के परिवार को उचित आर्थिक सहायता मुहैया कराते हुए उनके परिवार के किसी एक सदस्य को सरकारी नौकरी दी जाए एवं उनके परिवार को शहीद के परिवार को मिलनें वाले सभी सम्मान और सुविधाऐं दी जाऐं।

सपा नेताओ नें आगे कहा कि सेना में अग्निवीर जैसी अस्थायी नौकरी शहीद सौरभ कुमार पाल जैसे लाखों युवाओं के शोषण का जरिया है हमारी पार्टी और हम सब सेना में पहले की भांती पक्की नौकरी की व्यवस्था के पक्षधर हैं।

हमारे नेता श्री अखिलेश यादव जी नें पहले ही कहा है कि जब भी केंन्द्र में इंडिया गठबंधन की सरकार बनेगी तब यह अग्निवीर जैसी अस्थायी नौकरी की व्यवस्था को खत्म करके युवाओं को सेना में पहले की तरह स्थायी एवं पक्की नौकरी प्रदान की जाऐंगी। उन्होने आगे कहा कि आज सौरभ कुमार पाल जैसे युवा के शहीद होनें से पुरा क्षेत्र गमगीन है।

उनकी शहादत से देश को तो क्षति पहुंची ही है लेकिन उनके परिवार को एक पूर्णकालिक जवान के शहीद होनें के समान क्षति पहुंची है। जब किसी जवान के शहादत की संभावना एवं उसके परिवार को पहुंचने वाली क्षति एवं दुुख समान है तो उनके परिवार को मिलनें वाले सामाजिक एवं आर्थिक लाभ एवं सम्मान भी बराबर होने चाहिए इसलिए समाजवादी पार्टी यह भेदभाव वाली अग्निवीर व्यवस्था का विरोध करती है।

इस अवसर पर समाजवादी पार्टी के जिलाध्यक्ष कलीम खान, पूर्व विधायक अरविंद यादव, पूर्व विधायक कल्यान सिंह दोहरे, वरिष्ठ नेता जय कुमार तिवारी बउअन, प्रदेश सचिव आकाश शाक्य, सयुस प्रदेश उपाध्यक्ष हसीब हसन, विधानसभा अध्यक्ष कन्नौज पी0पी0सिंह बघेल, वरिष्ठ नेता कुक्कू चैहान, विधानसभा अध्यक्ष तिर्वा शरद यादव, अनिल पाल, रवि यादव, इंद्रेश यादव, योगेश शर्मा,इशहाक खान,पिंटू यादव, अजय यादव शिल्पी आदि नेता मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed