डा० सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इन्टर कालेज, शाहजहाँपुर में विज्ञान, कला व क्राफ्ट प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर किया
टेन न्यूज़ !! ३० नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
डा० सुदामा प्रसाद बाल विद्या मन्दिर कन्या इन्टर कालेज, शाहजहाँपुर में विज्ञान, कला व क्राफ्ट प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। प्रदर्शनी का शुभारम्भ जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह द्वारा फीता काटकर, दीप प्रज्ज्वलन व माँ सरस्वती के चित्र पर माल्यार्पण करके किया गया।
गाइड की कलर पार्टी ने अतिथियों का स्वागत किया। विद्यालय की प्रबन्ध समिति के अध्यक्ष सन्तोष कुमार पाण्डेय एवं प्रबन्धक राजेश कुमार शर्मा ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथि का स्वागत किया। विज्ञान, कला व क्राफ्ट प्रदर्शनी में जिलाधिकारी ने छात्र-छात्राओं द्वारा बनाये गये मॉडलों को देखा। गणित तथा विज्ञान के मॉडलों के सम्बन्ध में छात्र-छात्राओं से प्रश्न भी पूछे तथा उनसे उनके प्रस्तुतिकरण की प्रशंसा की।
विशिष्ट अतिथि हरिवंश कुमार जिला विद्यालय निरीक्षक ने बच्चों का उत्साहवर्धन करते हुए उनकी प्रतिभा तथा कला व क्राफ्ट प्रदर्शनी की सराहना की ।
विज्ञान में सीनियर वर्ग में अपर्णा मिश्रा, नैन्सी पटेल, अंशिका बाजपेयी द्वारा बनाये गये “लेज़र आधारित सुरक्षा प्रणाली” मॉडल ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। गणित में मन्शा दीक्षित और सौम्या मिश्रा द्वारा बनाये गये “शंकुधारी अनुभाग” मॉडल ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
जूनियर वर्ग में रोशनी यादव द्वारा बनाये गये मॉडल “प्रक्षेपित्र” को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ और आयशा जुबैर द्वारा बनाये गये मॉडल “वर्षा जल संचयन” को द्वितीय स्थान प्राप्त हुआ। कला में सीनियर वर्ग में वृन्दा शर्मा ने प्रथम और आफरीन निदा ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया एवं शिल्प कला में जूनियर वर्ग में अनन्या सक्सेना ने “शिवालय” बनाकर प्रथम स्थान प्राप्त किया तथा प्रशंसा ने “खाटू श्याम मन्दिर” का मॉडल बनाकर द्वितीय स्थान प्राप्त किया।
निर्णायक मण्डल में जी० एफ0 कालेज के प्रोफेसर डा० रज़ा रसूल, एस० एस० कालेज के डा० शिशिर शुक्ला एवं एस0 पी0 कालेज के विशाल चन्द्र जी रहे। अतिथियों तथा निर्णायक मण्डल को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में नीलम सक्सेना, सीमा गुप्ता, दीपशिखा, आभा श्रीवास्तव, निशि श्रीवास्तव, रवि प्रभा, अंकिता आदि समस्त शिक्षक-शिक्षिकाओं का पूर्ण सहयोग रहा। कार्यक्रम का संचालन अर्चना सक्सेना ने किया, कार्यक्रम के समापन पर कार्यवाहक प्रधानाचार्या मंजरी यादव ने सभी का आभार व्यक्त किया।