महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत कन्नौज पुलिस द्वारा गोष्ठी आयोजित
टेन न्यूज़ !! २८ जनवरी २०२५ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज
महाकुंभ 2025 में शामिल होने वाले श्रद्धालुओं की यातायात व्यवस्था के दृष्टिगत, अपर पुलिस अधीक्षक कन्नौज अजय कुमार व क्षेत्राधिकारी नगर कमलेश कुमार द्वारा लखनऊ-आगरा एक्सप्रेसवे ठठिया और बसीरापुर टोल जीटी रोड कोतवाली कन्नौज पर टोल कर्मचारियों, यूपीडा और अन्य संबंधित अधिकारियों के साथ एक गोष्ठी आयोजित की।
इस बैठक में यात्रियों की सुरक्षा और सुगम यात्रा सुनिश्चित करने के लिए संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए।
अपर पुलिस अधीक्षक ने सभी संबंधित को यातायात नियमों का सख्ती से पालन करने और किसी भी प्रकार की दुर्घटना को रोकने के लिए आवश्यक कदम उठाने के निर्देश दिए।