शाहजहांपुर जिलाधिकारी ने सीएचसी जरियनपुर का किया निरीक्षण, नागरिकों को सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराने के निर्देश
ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को प्राथमिकता पर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं कराई जाए उपलब्धः जिलाधिकारी
टेन न्यूज़ ii 20 दिसम्बर 2025 ii डीपी सिंह@डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेन्द्र प्रताप सिंह ने शनिवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विवेक कुमार मिश्रा के साथ सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरियनपुर का औचक निरीक्षण कर चिकित्सीय व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र में आमजन को उपलब्ध कराई जा रही स्वास्थ्य सेवाओं की गुणवत्ता, सुविधाओं एवं व्यवस्थाओं की जानकारी ली।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने ओपीडी रजिस्टर का अवलोकन करते हुए प्रतिदिन आने वाले मरीजों की संख्या, रोगों की प्रकृति तथा उपचार की स्थिति की जानकारी प्राप्त की।
उन्होंने दंत चिकित्सक कक्ष, एक्स-रे कक्ष, दवा वितरण कक्ष, जांच कक्ष सहित अन्य इकाइयों का निरीक्षण कर उपलब्ध संसाधनों, उपकरणों एवं साफ-सफाई की स्थिति को देखा।
एक्सरे तकनीशियन द्वारा बिजली की समस्या बताई गई, जिस कारण एक्सरे करने में असुविधा होती है, जिलाधिकारी ने समाधान हेतु मुख्य चिकित्सा अधिकारी को निर्देश दिए। साथ ही बेहतर साफ सफाई रखने छतों को साफ करने हेतु जिलाधिकारी ने निर्देशित किया।
जिलाधिकारी ने सीएचसी में उपस्थित मरीजों से सीधे संवाद कर उनके उपचार, दवा उपलब्धता, चिकित्सकों एवं स्टाफ के व्यवहार तथा उपलब्ध सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
मरीजों द्वारा दी गई जानकारी के आधार पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक सुधार एवं व्यवस्थाओं को और बेहतर बनाने के निर्देश दिए।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण एवं दूरस्थ क्षेत्रों में रहने वाले नागरिकों को प्राथमिकता पर समयबद्ध, गुणवत्तापूर्ण और सुलभ स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएं।
इसके लिए चिकित्सालयों में साफ-सफाई, दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता, जांच सुविधाएं तथा मरीजों के प्रति मधुर व्यवहार सुनिश्चित किया जाए।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने चिकित्सकीय स्टाफ को निर्देशित किया कि ओपीडी संचालन, दवा वितरण एवं जांच प्रक्रियाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाए तथा मरीजों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो यह सुनिश्चित किया जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक राजेश द्विवेदी मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ विवेक कुमार मिश्रा एवं चिकित्सक सहित संबंधित स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।






