शाहजहांपुर: कोतवाली पुलिस ने वाहन चोर गैंग का किया पर्दाफाश, तीन वाहन चोर दबोचे, वाहन बरामद
टेन न्यूज़ ii 05 जनवरी 2026 ii रिपोर्ट : डेस्क न्यूज, लोकेशन : शाहजहांपुर
शाहजहाँपुर जनपद में वाहन चोरी की घटनाओं पर अंकुश लगाते हुए थाना कोतवाली पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए तीन शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया है।
पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से चार मोटरसाइकिल, एक टीवीएस मोपेड, एक टूटी हुई मोटरसाइकिल के चेसिस व अन्य पुर्जे तथा नकदी बरामद की है।
यह कार्रवाई पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर के निर्देशन में की गई। मुखबिर की सूचना पर 5 जनवरी की रात करीब 12:42 बजे डैम रोड स्थित ककरा पुल के पास से अभियुक्त गुरनीत, रेहान और सुल्तान को गिरफ्तार किया गया।
पूछताछ में खुलासा हुआ कि रेहान और गुरनीत मोटरसाइकिल चोरी करते थे, जबकि सुल्तान चोरी के वाहनों को छिपाकर उनके पुर्जे अलग-अलग कर कबाड़ियों को बेचता था। बिक्री से मिली रकम तीनों आपस में बांट लेते थे।
पुलिस ने बताया कि बरामद वाहनों के संबंध में पहले से मुकदमे दर्ज थे। अभियुक्तों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं में मुकदमे दर्ज कर आगे की विधिक कार्रवाई की जा रही है। टेन न्यूज के लिए शाहजहांपुर से डेस्क रिपोर्ट









