शाहजहाँपुर पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा द्वारा सीसीटीवी की निगरानी में स्ट्रांग रूम का निरीक्षण किया
टेन न्यूज़ !! २१ मई २०२४ !। डीपी सिंह डेस्क@शाहजहाँपुर
लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 तथा ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन के अंतर्गत सेंट्रल वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन रोजा मण्डी में विधानसभावार स्थापित स्ट्रांग रुमों में संरक्षित ई0वी0एम0 की सुरक्षा के दृष्टिगत श्री अशोक कुमार मीणा पुलिस अधीक्षक शाहजहाँपुर ने निरीक्षण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया और संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए।
उन्होने स्ट्रांग रूम की सुरक्षा सहित मतगणना कक्षों की तैयारियों को दिखा। उन्होने निर्देश दिए कि मतगणना की तैयारियां समय से पूर्ण कर ली जाए।
उन्होंने स्ट्रांग रूमों की कड़ी निगरानी करने के निर्देश दिए। उन्होंने सीसीटीवी कंट्रोल रुम में पहुंचकर सभी कैमरों को देखा ,सभी क्रियाशील मिले। उन्होंने बताया कि मतगणना 04 जून 2024 को होगी व ईवीएम व वीवीपैट पूर्ण रूप से सुरक्षित हैं तथा इसकी सतत निगरानी की जा रही है, जिसके लिए 24 घंटे पुलिस बल व itpbतैनात है।