RDSS के तहत छिबरामऊ में लगाए जा रहे स्मार्ट विद्युत मीटर
टेन न्यूज़ ii 19 जनवरी 2026 ii लोकेशन – छिबरामऊ (कन्नौज)
रिपोर्टर – नीरज प्रताप सिंह
जनपद कन्नौज की तहसील छिबरामऊ क्षेत्र में पुनरुत्थान वितरण क्षेत्र योजना (RDSS) के अंतर्गत पुराने इलेक्ट्रॉनिक विद्युत मीटरों को हटाकर नए स्मार्ट मीटर लगाए जा रहे हैं।
इस योजना का उद्देश्य बिजली चोरी पर प्रभावी रोक लगाना, बिलिंग प्रणाली को अधिक सटीक बनाना तथा बिजली वितरण कंपनियों के वित्तीय घाटे को कम करना है।
स्मार्ट मीटर की खासियत यह है कि उपभोक्ता अपने बिजली खर्च की रियल टाइम निगरानी कर सकते हैं, जिससे बिजली की बचत में भी मदद मिलेगी। ये मीटर प्रीपेड मोड में भी कार्य करते हैं, जिसमें रिचार्ज समाप्त होते ही बिजली आपूर्ति स्वतः बंद हो जाती है।
स्मार्ट मीटर लगाने वाली फर्म बालाजी एंटरप्राइज के ऑनर सूर्यांश ने बताया कि सिकंदरपुर, बहवलपुर, सौरिख, खड़िनी, सकरावा सहित कई क्षेत्रों में तेजी से कार्य चल रहा है।
उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी उपभोक्ता से मीटर या विद्युत संयोजन लगाने के नाम पर कोई शुल्क नहीं लिया जा रहा है।
टेन न्यूज़ के लिए छिबरामऊ (कन्नौज) से नीरज प्रताप सिंह की रिपोर्ट






