राष्ट्रीय सचिव के आवास पर सपा सुप्रीमो का जन्म दिवस के काटकर पदाधिकारियों ने मनाया
टेन न्यूज़ !! 02 जुलाई २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
राष्ट्रीय सचिव के आवास पर सपा सुप्रीमो का जन्म दिवस के काटकर पदाधिकारियों ने मनाया।
नगर के मोहल्ला सितारगंज स्थित सपा अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ के राष्ट्रीय सचिव अनवर उल्ला खान वारसी के आवास पर जमा हुए तमाम सपा पदाधिकारियों और समर्थकों की उपस्थिति में सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव का जन्म दिवस केक काट कर मनाया।
इस मौके पर राष्ट्रीय सचिव अनवर उल्ला खान वा ने कहा कि उत्तर प्रदेश में सत्ता की तानाशाही और मनमर्जी को खत्म करने के लिए अखिलेश यादव भी आखिरी उम्मीद की किरण है जिन्हें ऊपर वाला लंबी आयु दे।
इस दौरान अल्पसंख्यक सभा के राष्ट्रीय कार्यकारिणी सदस्य जमील अहमद अंसारी,जिला सचिव शब्बन अंसारी,अल्पसंख्यक सभा के नगर अध्यक्ष रेहान अंसारी,अल्पसंख्यक सभा के विधानसभा उपाध्यक्ष मो० शाहनियाज़,पिछड़ा वर्ग के निवर्तमान नगर अध्यक्ष धर्मेन्द्र शाक्य,नगर पालिका परिषद के सभासद आसिफ खान,नजीब खान,आफाक मंसूरी,
असद खान,सय्यद तहजीब, जावेद वारसी,बच्चन खान,पप्पू भाई,हाजी इसरार अहमद,जकी उल्ला अंसारी,तहजीम राइन,मंजूर राइन,अल्पसंयक के पूर्व जिला सचिव रिजबान ऋषिपाल यादव,विजय यादव,अवनीश कुमार,पूरन सिंह,बिल्लु भाई,साद उल्ला खान आदि मौजूद रहे।