• Sat. Jul 27th, 2024

पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने मतगणना सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत राजपत्रित व अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश

Bytennewsone.com

Jun 3, 2024
42 Views

पुलिस अधीक्षक कन्नौज ने मतगणना सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत राजपत्रित व अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर दिए आवश्यक दिशा निर्देश



टेन न्यूज़ !! ०३ जून २०२४ !! प्रभाष चन्द्र ब्यूरो, कन्नौज


पुलिस अधीक्षक कन्नौज अमित कुमार आनंद द्वारा पुलिस लाइन्स स्थित मनोरंजन हॉल में दिनांक 04.06.2024 को नवीन मण्डी समिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन-2024 की मतगणना सकुशल एवं शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराये जाने के दृष्टिगत राजपत्रित व अराजपत्रित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों की ब्रीफिंग कर आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए बताया गया कि-

1. मतगणना सकुशल एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराये जाने के लिये मतगणनास्थल की सुरक्षा को बाह्य एवं आंतरिक सुरक्षा घेरों में विभाजित करते हुए 02 पालियों में ड्यूटी लगायी गयी है। प्रथम पाली में लगे समस्त अधिकारी एवं कर्मचारीगण प्रत्येक दशा में सुबह 05.00 बजे अपने ड्यूटी स्थल पर पहुंचना सुनिश्चित करेंगे।

2. ड्यूटियां Online लगायी गयी हैं बार कोड/ लिंक उपलब्ध करा दिया गया है सभी अधिकारी / कर्मचारीगण अपनी व सहकर्मी की ड्यूटी बार कोड/ लिंक स्कैन करके देख सकते हैं।

3. मतगणनाकर्मी/पुलिस/प्रशासनिक अधिकारी/कर्मचारी/मीडियाकर्मी/प्रत्याशियों/एजेंटो के प्रवेश निर्धारित किये गये प्रवेश द्वार से ही करेंगे। मतगणना स्थल पर मोबाइल, कोई इलेक्ट्रानिक डिवाइस, ज्वलनशील पदार्थ(माचिस, लाइटर, बीड़ी, सिगरेट) तथा किसी प्रकार के अस्त्र-शस्त्र का लाना पूर्णतः प्रतिबन्धित है।

4. मतगणना ड्यूटी में लगे अधिकारी/कर्मचारी के वाहन विजय विलास होटल के सामने बने पार्किंग स्थल एवं पुराने पुल के नीचे बने पार्किंग स्थल में पार्क किया जायेगा ।

5. बैरियर पर लगे पुलिसकर्मी, तलाशी/फ्रिस्किंग/चेकिंग के दौरान सभी व्यक्तियों के साथ अत्यन्त शिष्ट एवं नम्र व्यवहार करेंगे। शांति एवं कानून व्यवस्था बनाये रखने में अपना शत-प्रतिशत योगदान देंगे।

6. प्रवेश द्वार गेट नंबर1 व गेट नंबर 2 पर लगे पुलिसबल का दायित्व होगा कि किसी भी व्यक्ति को DFMD से चेकिंग/ फिक्सिंग के पश्चात ही प्रवेश दिया जाएगा।

7. सभी जोनल पुलिस अधिकारी/सेक्टर पुलिस अधिकारी अपने साथ वायरलेस हैंडसेट रखेंगे।

8. संवेदनशील क्षेत्रों में पुलिस पेट्रोलिंग में लगी QRT लगातार भ्रमणशील रहेगी व मंडी परिसर के आसपास गाँव में ईगल मोबाइल भ्रमणशील रहेंगी।

9. मतगणना समाप्ति/परिणाम घोषित होने के उपरान्त विजयी प्रत्याशी तथा नम्बर एक के हारे हुए प्रत्याशी को लगाये गये पुलिस अधिकारी/कर्मचारियों द्वारा मतगणना स्थल से उनके निवास स्थान तक सुरक्षित स्कोर्ट करते हुए पहुचाना सुनिश्चित करेंगे।

10. मतगणना ड्यूटी में लगे सभी पुलिस अधिकारी/कर्मचारीगण अपनी ड्यूटी पूर्ण मनोयोग एवं कर्तव्यनिष्ठा से संवेदनशील रहते हुए संपादित करेंगे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed