48 Views
वृद्धाश्रम बनतारा शाहजहाॅपुर का औचक निरीक्षण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष शाहजहाॅपुर द्वारा किया
टेन न्यूज़ !! १२ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
सोमवार को माननीय उ0 प्र0 राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों के अनुक्रम में माननीय जनपद न्यायाधीष/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण षाहजहाॅपुर श्री भानु देव षर्मा के निर्देषानुसार वृद्धाश्रम बनतारा षाहजहाॅपुर का औचक निरीक्षण सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष षाहजहाॅपुर द्वारा किया गया। निरीक्षण के समय सभी वृद्ध दोपहर का भोजन करते पाये गये। भोजन में लौकी आलु की सब्ज़ी, अरहर की दाल, रोटी व चावल दिया गया था।
निरीक्षण के दौरान बताया गया कि वर्तमान में वद्धाश्रम में कुल 74 वृद्ध है जिसमें 30 महिलाए, 44 पुरूश है। निरीक्षण के दौरान अधिकाष वृद्धजनों की समस्या पेंषन की बतायी गयी जिस पर सचिव द्वारा उनका विवरण अंकित कर उनको आष्वासन दिया गया कि उनकी पेंषन के सम्बन्ध में पत्राचार कराकर कार्यवाही की जायेगी।
निरीक्षण के दौरान अधिकाष वृद्धजनों की आॅखों की समस्या के बारे में बताया गया, जिस पर सचिव द्वारा वृद्धजनों को आष्वासन दिया गया कि जल्द ही एक नेत्र चिकित्सा कैम्प का आयोजन कर उनकी आॅखों की समस्याओं का निवारण किया जायेगा।
निरीक्षण के अन्त में सचिव द्वारा पूरे परिसर की साफ सफाई कराने हेतु निर्देषित किया गया। निरीक्षण के दौरान वृद्धाश्रम के प्रबन्धक श्री ब्रहम्देव, लोक अदालत वरिश्ठ लिपिक मो0 अफजल व वृद्धजन आदि उपस्थित रहे।
दिनांक 12.08.2024 सचिव
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण/
अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीष
षाहजहाॅपुर