• Thu. Dec 26th, 2024

जनपद शाहजहांपुर में धूमधाम एवं बड़े हर्षाेल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना समेत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया

Bytennewsone.com

Aug 15, 2024
51 Views

जनपद शाहजहांपुर में धूमधाम एवं बड़े हर्षाेल्लास व गरिमापूर्ण ढंग से मनाया गया 78वां स्वतंत्रता दिवस, वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना समेत जिलाधिकारी एवं पुलिस अधीक्षक ने राष्ट्रीय ध्वज फहराया



अमर शहीदों की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर दी श्रृद्धांजलि


जनपद में देश भक्ति गीत एवं रंगारग कार्यक्रमों का आयोजन कर मनाया गया स्वतंत्रता दिवस


टेन न्यूज़ !! १५ अगस्त २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क न्यूज़, शाहजहांपुर


शाहजहांपुर में  78वां स्वतंत्रता दिवस का मुख्य कार्यक्रम छावनी परिषद स्थित शहीद संग्रहालय में आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के वित्त एवं संसदीय कार्य मंत्री सुरेश कुमार खन्ना रहे। मुख्य अतिथि ने राजेंद्र लाहिड़ी, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह एवं अशफाक उल्ला खां की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर राष्ट्रीय ध्वज को फहराया तथा झंडा अभिवादन किया।

साथ ही राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा दिलाई। लाल किले से राष्ट्र के नाम प्रधानमंत्री का संबोधन कार्यक्रम का सजीव प्रसारण भी देखा गया। मुख्य अतिथि ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिजनों को शाल ओढ़ाकर, प्रतीक चिन्ह, भेंट किये तथा उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों एवं उन्नतशील किसानों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने मुख्य अतिथि एवं विशिष्ट अतिथियों को मोमेंटो देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों ने मनमोहन सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए।

कार्यक्रम के दौरान उन्होंने कहा कि देश को आजादी बडे़ संघर्षों व बलिदानों के उपरांत मिली है। अमर शहीदों के बलिदानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिये अपना सर्वस्व न्योछावर कर दिया। सभी लोग इस आजादी की महत्वता को समझें। उन्होंने कहा कि ब्रिटेन का शासन कई देशों पर था, क्रांतिकारियों ने संगठनात्मक रूप से एकजुट होकर रणनीति बनाते हुए कार्य किया और देश को आजाद कराया।

उन्होने कहा कि हमारा फर्ज और कर्तव्य है कि हम इसको सुरक्षित रखें। यह तब ही हो सकता है जब हम एक साथ कदम से कदम मिलाकर देश को आगे बढ़ाने में, इस देश को आत्मनिर्भर बनाने में तथा भारत को विकसित बनाने में अपना सहयोग देंगे। हर भारतीय की जिम्मेदारी बनती है कि अपने कर्तव्यों को जरुर महसूस करें। उन्होंने कहा कि भारतीय संविधान के आर्टिकल 51 में 11 ड्यूटी दी है उन्हें अच्छे से निभाना चाहिए। एक विकसित भारत का संकल्प लेकर आगे बढ़ना और हर तरह से एकता और एकजुटता कायम रखना है। एकता और एकजुटता कायम रखने के लिए हमको तमाम प्रयास करने पड़ते हैं, जो की सर्वाधिक रूप से होने चाहिए। उन्होने जापान देश का उदाहरण देते हुये देश से प्रेम करने पर जोर दिया।

78वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने लाल बहादुर शास्त्री, सुभाष चंद्र बोस, बाल गंगाधर तिलक, पंडित राम प्रसाद बिस्मिल, ठाकुर रोशन सिंह, राजेंद्र लाहड़ि, अशफाक उल्ला खां, नायक जदुनाथ सिंह की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण किया, शहीद स्थलों पर पुष्पांजलि दी तथा शहीद मौलवी अहमद उल्ला शाह की मजार पर पुष्पांजलि एवं चादरपोशी तथा वृक्षारोपण किया। कार्यक्रम में स्कूली बच्चों द्वारा विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए। जिलाधिकारी ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों की वीर नारियों को शाल ओढ़ाकर सम्मानित किया तथा जनपद में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कार्मिकों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया एवं बच्चों को उपहार देकर उत्साहवर्धन किया।

जिलाधिकारी ने कलेक्ट्रेट में राष्ट्रीय ध्वज फहराया तथा झंडा अभिवादन किया और राष्ट्रीय एकीकरण की प्रतिज्ञा दिलाई। कलेक्ट्रेट परिसर में आयोजित कार्यक्रम में उन्होंने नायक 21वीं बटालियन शाहजहांपुर के मेजर सलीम जाफर एवं जवानों को सम्मानित करते हुए कहा कि 13 जुलाई को जनपद में अचानक बाढ़ आने पर बचाव कार्य करने हेतु सेना से अनुरोध करने पर सेना द्वारा तत्काल बचाव कार्य युद्ध स्तर पर किया गया। उन्होंने प्रशंसा करते हुये कहा कि सेना ने बड़े शौर्य, उत्साह एवं अदम्य साहस के साथ तमाम लोगों को बचाया। मद्रास रेजीमेंट के जवानों के जज्बा, उत्साह एवं उनके सहयोग से बाढ़ में तमाम आबादी को बचाने में सफल रहे। उन्होंने ब्रिगेडियर, मेजर को साधुवाद दिया। जिलाधिकारी ने कहा कि हम सबको इसी जज्बे से लोक सेवा में साथ काम करना चाहिए।

फरियादियों की समस्या को ज्यादा से ज्यादा सुनकर समय से उचित निस्तारण करें यही विकसित भारत का संकल्प 2047 हो सकता है। लोगों के ज्यादा से ज्यादा काम में आए और उनकी दर्द और पीड़ा को दूर करें तथा उनके जीवन को सहज और सरल बनाने का प्रयास करें। उन्होंने कहा कि जो लोक सेवा में हमें अधिकार मिले हैं उन्हें जनता की सेवा में लगाएं। उन्होंने कहा कि कलेक्ट्रेट पत्थरों का ही नहीं बना है बल्कि यहां लोगों की आशाएं और उम्मीदें बहुत जुड़ी हैं। उन्होंने कहा कि तमाम लोग तमाम कर्यालयों से निराश होकर कलेक्ट्रेट आते हैं। कोशिश होनी चाहिए की ज्यादा से ज्यादा लोगों की मदद करें और हर आपदा में उनके साथ खड़े हो और अपना कार्य अच्छे से करें यही स्वतंत्रता की सार्थकता एवं संकल्प होगा।

इस अवसर पर राज्यसभा सांसद मिथिलेश कुमार, जिला पंचायत अध्यक्ष ममता यादव, विधायक तिलहर सलोना कुशवाह, विधायक ददरौल अरविन्द सिंह, महापौर अर्चना वर्मा, भाजपा जिला अध्यक्ष के0सी मिश्रा, भाजपा नगर अध्यक्ष शिल्पी गुप्ता, जिला सहकारी बैंक के अध्यक्ष डीपीएस राठौर, भारत सरकार में राज्य मंत्री जितिन प्रसाद के प्रतिनिधि विनीत मिश्रा,
पुलिस अधीक्षक अशोक कुमार मीणा, सीडीओं डॉ अपराजिता सिंह, मेजर सलीम जाफर, सी0ई0ओ0 कैंट जिज्ञासा राज, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व डॉ0 सुरेश कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेंद्र कुमार सहित कलेक्ट्रेट के अधिकारी कर्मचारी एवं गणमान्य लोग मौजूद रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You missed