तिलहर कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे किनारे स्थित धान के खेत से जलालाबाद निवासी गुमशुदा महिला का शव बरामद
टेन न्यूज़ !! २१ अक्तूबर २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे किनारे स्थित धान के खेत से जलालाबाद निवासी गुमशुदा महिला का शव बरामद। पुत्र ने शिनाख्त करने के बाद जलालाबाद में गुमशुदगी दर्ज होने की जानकारी। कोतवाली प्रभारी और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंची।
कोतवाली क्षेत्र के नेशनल हाईवे किनारे स्थित गांव बिलहरा के निकट एक धान के खेत में अज्ञात महिला का शव बरामद होने की जानकारी मिलते ही कोतवाली प्रभारी राकेश तोमर पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की जानकारी उच्चाधिकारियों को दी।पुलिस क्षेत्राधिकारी अमित चौरसिया निरीक्षण करने के लिए मौके पर पहुंचे तो वहीं फॉरेंसिक की टीम भी जांच पड़ताल के लिए पहुंची।
जल्द ही मृतक महिला की गुमशुदगी की सूचना जलालाबाद थाने में दर्ज होने की सूचना मिलते ही घटना की जानकारी उसके परिजनों को दी गई।
पुलिस द्वारा मिली सूचना के आधार पर मृतक का पुत्र पवन बदहवास घटनास्थल पर पहुंचा और शव के पास से बरामद सामान के आधार पर मृतक महिला की शिनाख्त अपनी मां रानी शर्मा पत्नी जगदीश शर्मा के रूप में की।
पवन ने बताया कि उसकी मां रानी शर्मा बीती 9 अक्टूबर दोपहर 3:00 बजे शाहजहांपुर दवाई लेने जाने की बात कह कर घर से निकली थी और इसके बाद वापस नहीं आई हालांकि उसने काफी खोजबीन की और कुछ जानकारी न मिलने पर जलालाबाद थाने में भी 9 अक्टूबर को सूचना दर्ज कर दी थी।
मृतक के पुत्र पवन ने सिसकते हुए बताया कि उसकी किसी से भी किसी तरह की कोई रंजिश नहीं है क्योंकि वह बेहद गरीब परिवार है।साथ ही बताया कि उसके पिता जगदीश शर्मा कोई काम नहीं करते और घर पर ही रहते हैं। पुलिस ने शव का पंचनामा भरने के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
कोतवाली प्रभारी राकेश तोमर ने जानकारी देते हुए बताया कि महिला के पुत्र के द्वारा शिनाख्त किए जाने के बाद पुलिस ने अपनी कार्यवाही और जांच पड़ताल शुरू कर दी है।