नगर के पूर्व प्राचार्य आचार्य पंडित भानु प्रताप मिश्र की कार को हाइवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मारी, पिता-पुत्र बाल-बाल बचे
टेन न्यूज़ !! ०६ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर। नगर के पूर्व प्राचार्य आचार्य पंडित भानु प्रताप मिश्र की कार को हाइवे पर पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने टक्कर मार दी। जिससे कार की एक साइड के परखच्चे उड़ गए। वहीं आचार्य व उनके अधिवक्ता बेटे बाल बाल बच गए।
ट्रक को पुलिस ने कब्जे में ले लिया है। आचार्य श्री मिश्र ने बताया कि वह अपने अधिवक्ता बेटे शीलेंद्र मोहन के साथ अपनी कार से पीलीभीत संसदीय क्षेत्र से भाजपा प्रत्याशी के रूप में विजयश्री प्राप्त करने वाले कुंवर जितिन प्रसाद से भेंट करने शाहजहांपुर गए थे।
उन्होंने बताया कि कार उनके बेटे चला रहे थे। दोपहर करीब 12 बजे बापसी में हाइवे पर कपसेड़ा के समीप पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक ने उनकी कार को टक्कर मार दी। टक्कर लगने के बाद ट्रक के बंपर में कार फंस कर काफी दूर तक घिसटती चली गई। पिता पुत्र बाल बाल बचे समाचार भेजे जाने तक कोई रिपोर्ट दर्ज नहीं हो सकी है।