90 Views
तिलहर डिग्री कालेज से परीक्षा प्रवेश पत्र लेने गई विवाहित छात्रा लापता, पिता ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज करने को दी तहरीर
टेन न्यूज़ !! ०६ जून २०२४ !! अमुक सक्सेना, तिलहर/शाहजहांपुर
तिलहर डिग्री कालेज से परीक्षा प्रवेश पत्र लेने गई विवाहित छात्रा लापता होने पर उसके पिता ने थाने पर गुमशुदगी दर्ज कराते हुए पुत्री का पता लगाए जाने की गुहार की है।
कोतवाली क्षेत्र के गांव धमनपुर ने गुमशुदगी दर्ज कराते हुए कहा है कि उसकी विवाहिता पुत्री डिग्री कालेज निगोही में बीएससी अंतिम वर्ष की छात्रा है। उसने अपनी पुत्री का विवाह बरेली किया था। इस समय पुत्री मायके में ही थी।
उन्होंने बताया कि 30 मई को उनकी पुत्री सुबह करीब 9 बजे प्रवेश पत्र लेने विद्यालय गई थी। तब से वह अभी तक घर वापस नहीं आई है। वह अपना मोबाइल भी घर पर ही छोड़ गई है। कोतवाल विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि गुमशुदगी दर्ज कर ली गई है।