गेँहू फसल की रखबाली करने खेत पर गए युवक का शव नहर किनारे स्थित पाकड़ के पेड़ पर लटका मिला
टेन न्यूज।। 08 फरवरी 2025 ।। पप्पू अंसारी, मीरानपुर कटरा/शाहजहांपुर
बीती रात आवारा पशुओं से गेँहू फसल की रखबाली करने खेत पर गए युवक का शव नहर किनारे स्थित पाकड़ के पेड़ पर लटका हुआ मिला
शुक्रवार की रात्रि दस बजे क्षेत्र के ग्राम रमापुर उत्तरी निवासी राम रतन गंगवार का 18 वर्षीय पुत्र गोविंद गंगवार आवारा पशुओं से फसल को रखाने खेत पर गया था।
सुबह तक खेत से वापस नहीं लौटा तो परिजनों ने खोजबीन शुरू की। गांव के उत्तर दिशा में नहर के किनारे खड़े पाकड़ के पेड़ पर पशुओं की रस्सी से गोविंद का शव लटका हुआ देखा गया।सूचना पर काफ़ी लोग जमा हो गए।
पशुओं की रस्सी से फांसी का फंदा बनाकर पेड़ पर लटके गोविंद के शव को परिजनों ने उतार लिया और अपने घर ले गए। सूचना पर पहुंची पुलिस एवं फोरेंसिक विभाग की टीम ने फिंगरप्रिंट लेकर साक्ष्य जुटाए और पंचनामा भरकर शव को पोस्टमार्टम रिपोर्ट के लिए शाहजहांपुर भिजवा दिया है।
परिवार में माता पूनम देवी पिता राम रतन छोटा भाई अरविंद ने बताया है कि गोविंद मानसिक रूप से बीमार था। जिसका इलाज बरेली के अस्पताल से चल रहा था।
पुलिस को पोस्टमार्टम करने से मना कर रहे परिजनों को काफी समझाने के बाद शव को कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर भिजवाया।
थाना प्रभारी निरीक्षक जुगल किशोर पाल ने बताया है कि मानसिक रूप से विछिप्त गोविंद ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है।शव को पोस्टमार्टम के लिए शाहजहांपुर भेजा गया है।