87 Views
जिला निर्वाचन अधिकारी ने उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में रिजर्व सिंबल लोडिंग यूनिट जीएफ कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम खोलकर हैदराबाद के इंजीनियरों को हैंडओवर की
टेन न्यूज़ !! १५ मई २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@शाहजहांपुर
जिला निर्वाचन अधिकारी उमेश प्रताप सिंह ने उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में लोकसभा सामान्य निर्वाचन 2024 तथा 136 ददरौल विधानसभा क्षेत्र के उप निर्वाचन की रिजर्व सिंबल लोडिंग यूनिट जीएफ कॉलेज में बने स्ट्रांग रूम खोलकर हैदराबाद के इंजीनियरों को हैंडओवर की गई।
सभी उम्मीदवारों एवं उनके प्रतिनिधियों की उपस्थिति में एसएलयू स्ट्रॉग रूम को सील किया गया।
इस अवसर पर उप जिला निर्वाचन अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय, नगर मजिस्ट्रेट प्रवेद्र कुमार सहित अन्य संबंधित मौजूद रहे।