जिलाधिकारी ने राजकीय धान क्रय केंद्रों का आकस्मिक निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायज़ा लिया, किसानों से समन्वय बनाकर अधिक से अधिक धान खरीद करने के दिए निर्देश
टेन न्यूज़ !! १० नवम्बर २०२४ !! डीपी सिंह डेस्क@ शाहजहांपुर
जिलाधिकारी धर्मेंद्र प्रताप सिंह ने नवीन उपमंडी बण्डा में संचालित राजकीय धान क्रय केंद्रों का निरीक्षण किया। उन्होंने केंद्र प्रभारी से अब तक की गई खरीद की जानकारी प्राप्त करते हुए कहा कि किसानों को निर्धारित समयावधि में भुगतान किया जाये तथा यह सुनिश्चित किया जाए कि किसानों को धान बिक्री करने में किसी प्रकार की समस्या का सामना न करना पड़े।
निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने केंद्र पर मौजूद कांटा, छन्ना, नमी मापक यंत्र से धान की नमी की जांच कराकर सत्यपान भी किया, बोरे इत्यादि का भी अवलोकन किया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने केंद्रों पर उपस्थित किसान से वार्ता कर पूछा कि धान बिक्री करने में कोई समस्या तो नहीं हो रही है।
किसानों ने बताया धान बेचने में कोई समस्या नहीं हो रही है। जिलाधिकारी ने क्रय केंद्रों पर खरीद किए गए धान के उठान करने के भी निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने कहा कि सभी केंद्रों पर सभी आवश्यक व्यवस्थाएं यथा-बैनर, साफ-सफाई तथा पेयजल आदि सुनिश्चित किया जाए।
जिलाधिकारी ने कहा कि धान क्रय केंद्र पर किसानों को इंतजार ना करना पड़े जिसको जिस दिन निर्धारित हो उसी दिन खरीद की जाए। उन्होंने कहा कि खरीद के उपरांत भुगतान की कार्यवाही भी समयांतर्गत सुनिश्चित की जाए।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, अपर जिलाधिकारी प्रशासन एवं उप जिलाधिकारी पुवायां सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।